पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलना चाहते श्रीलंकाई खिलाड़ी, बोर्ड को लिखा लेटर

श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाकर मैच नहीं खेलना चाहती है. श्रीलंका क्रिकेट के 40 अनुबंधित क्रिकेटरों ने बोर्ड को एक पत्र सौंपा है. इस पत्र में उन्होंने यह संकेत दिया है कि वह इस महीने के आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए लाहौर नहीं जाना चाहते हैं.

Advertisement
पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलना चाहते श्रीलंकाई खिलाड़ी, बोर्ड को लिखा लेटर

Admin

  • October 14, 2017 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाकर मैच नहीं खेलना चाहती है. श्रीलंका क्रिकेट के 40 अनुबंधित क्रिकेटरों ने बोर्ड को एक पत्र सौंपा है. इस पत्र में उन्होंने यह संकेत दिया है कि वह इस महीने के आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए लाहौर नहीं जाना चाहते हैं.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड को सौंपे गए लेटर में मौजूदा टीम और सभी अनुबंधित खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर किए हैं. खिलाड़ियों ने बोर्ड से मैच के स्थान पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया है. बोर्ड इस बारे में एक बार फिर खिलाड़ियों से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश करेगा.
 
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशेल डी सिल्वा ने कहा, ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है. सोमवार को कार्यकारी समिति की बैठक के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.’ इस मामले में आईसीसी के अधिकारियों ने भी शनिवार को श्रीलंकाई खिलाड़ियों से मुलाकात की.
 
श्रीलंका क्रिकेट टीम 2009 में पाकिस्तान में अपनी तत्कालीन टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले को भूल नहीं पाई है. 2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर आतंकवादी हमला हुआ था. हमले में कई खिलाड़ी और स्टॉफ के लोग जख्मी हुए थे. हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान दौरे पर जाना बंद कर दिया था. यही वजह है कि श्रीलंकाई टीम दोनों देशों के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए लाहौर जाने से इनकार कर रही है.
 
 

Tags

Advertisement