‘तुम्हारी सुलु’ ट्रेलर रिव्यू : विद्या बालन बनीं साड़ी वाली भाभी, ये है ट्रेलर की पांच दिलचस्प बातें
विद्या बालन की आगामी फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, तुम्हारी सुलु का ये ट्रेलर काफी मजेदार और फुल ऑन ड्रामा से भरपूर है. इस ट्रेलर से जुड़ी ये हैं पांच दिलचस्प बातें.
October 14, 2017 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : विद्या बालन की आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, तुम्हारी सुलु का ये ट्रेलर काफी मजेदार और फुल ऑन ड्रामा से भरपूर है. ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या बालन मनमौजी अंदाज में नजर आ रही हैं.विद्या बालन कॉमेडी अंदाज में RJ बनकर लोगों का ही नहीं बल्कि कामकाजी महिलाओं के साथ उनकी जिंदगी में आने वाले चैलेंजेस का भी सामना करने के तरीके बताएंगी.
1 ट्रेलर देखकर समझ आता है कि फिल्म की कहानी सुलोचना नाम की करीब पैंतीस साल की मुंबई की महिला की है, जिसका रोल विद्या बालान ने किया है. सुलोचना एफएम रेडियो सुनने की, उनकी हर कांटेस्ट में भाग लेकर अवॉर्ड्स जीतने की शौकीन है. जिसका मन मे भी एक बार ख्वाहिश उठती है कि वो भी एक रेडियो जॉकी बने और रेडियो स्टेशन उसे लेट नाइट के एक शो में साड़ी वाली भाभी के नाम से लांच कर देता है
2 ये विद्या बालान के लिए दूसरी बार है कि ऑन स्क्रीन उन्होंने दूसरी बार आरजे का किरदार निभाया है, इससे पहले वो लगे रहो मुन्नाभाई फिल्म में भी रेडियो जॉकी बनी थीं और रोज बोलती थीं गुडमॉर्निंग मुंबई. लेकिन इसमें वो नाइट आरजे बनी हैं. लगे रहो मुन्नाभाई में कहानी ही आरजे विद्या और संजय दत्त के बीच गांधीजी को लेकर सवाल जवाबों से शुरू होती है.
3 इस ट्रेलर में मुंबई की मशहूर आरजे मलिष्का भी हैं, जिनका फिल्म में नाम अलबेली अंजली है. दिलचस्प बात ये भी है कि लगे रहो मुन्नाभाई में रेडियो जॉकी का रोल करने के लिए विद्या बालान ने आरजे मलिष्का से ही ट्रेनिंग ली थी. दिलचस्प बात ये भी है कि हमेशा की तरह विद्या बिना अपने वजन या हीरो के नाम का ख्याल किए फिर से एक नई किस्म के रोल में दिखेंगी.
4 फिल्म में नेहा धुपिया भी हैं, जो रेडियो स्टेशन की बॉस हैं, जो सुलोचना को सुलू बनाकर एक हॉट शो के लिए रात में लांच करती हैं. इस ट्रेलर से पता चलता है कि इस फिल्म में ना केवल आपको रेडियो स्टेशन के अंदर क्या क्या होता है, वो जानने का मौका मिलेगा, साथ में एक नाइट आरजे के रूप में विद्या बालान की हॉट टॉक भी सुनने को मिलेगी. हालांकि फिल्म में कहीं कोई वल्गर सीन नहीं दिखता, यू सर्टिफिकेट भी मिला है, विद्या भी काफी मोटी दिख रही हैं, लेकिन इन सबकी कमी वो अपने नाइट शो के जरिए दूर करेंगी.
5 फिल्म में विद्या बालान के पति के रोल में मानव कौल हैं, दोनों के एक बारह-तेरह साल का बेटा भी है. ट्रेलर से लगता है दोनों के बीच नोंकझोंक, रोमांस, कॉमेडी सभी तरह के सींस हैं. इसी ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में श्रीदेवी का एक गाना कहते हैं मुझको हवाहवाई (मिस्टर इंडिया) का रीमिक्स वर्जन भी है. जिसकी श्रीदेवी से स्पेशल इजाजत ली गई है. श्रीदेवी को इस गाने के लांचिंग फंक्शन में भी बुलाया गया है, तीसरे इस फिल्म के प्रोडयूसर अतुल कास्बेकर हैं, जो मशहूर फोटोग्राफ हैं. अतुल इससे पहले नीरजा और हिंदी मीडियम को प्रोडयूस कर चुके हैं. फिल्म के डायरेक्टर एडफिल्म मेकर सुरेश त्रिवेणी हैं.