बिहार में नरेंद्र मोदी: नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर पटना यूनिवर्सिटी के लिए मांगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा

पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने आए पीएम मोदी से सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की.

Advertisement
बिहार में नरेंद्र मोदी: नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर पटना यूनिवर्सिटी के लिए मांगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा

Admin

  • October 14, 2017 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने आए पीएम मोदी से सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की. सीएम नीतीश कुमार की इस मांग पर पीएम मोदी खामोश रहे.  सीएम नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने जिस स्वच्छ अभियान की शुरूआत की है उसकी पहल गांधी जी ने साल 1917 में बिहार के चंपारण जिले से ही की थी. पीएम ने अपने भाषण में यूनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के विकास में पटना यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने ये भी कहा कि देश के हर राज्य में पांच में से एक अधिकारी पटना यूनिवर्सिटी का पढ़ा हुआ है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर पीएम ने कहा- सेंट्रल यूनिवर्सिटी की बात अब बीते दिनों की बात हो गई है.  साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया कि वो अगले पांच सालों में देश के 20 यूनिवर्सिटी को 10 हजार करोड़ रूपये देंगे. फंड पाने वाली दस प्राइवेट और दस सरकारी यूनिवर्सिटी शामिल होंगी. 
 
पीएम ने कहा- दुनिया की 500 टॉप यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है. पीएम ने खोज पर जोर देते हुए कहा कि हम जितनी मेहनत खोज के क्षेत्र में करेंगे उतना ही हमारा देश और मजबूत होगा. पीएम ने यूनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी इस बात का सबूत है कि 100 साल पहले जो बीज बोया गया- उससे कई पीढ़ियां आगे निकलीं और देश को भी आगे लेकर गईं.
 
पीएम ने कहा- ये मेरा सौभाग्य है कि मैं वो पहला पीएम हूं जो पटना यूनिवर्सिटी आया हूं. बिहार की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा- नालंदा और विक्रमशिला यूनिवर्सिटी को कौन भूल सकता है. साथ ही ये भी कहा कि बिहार के लोगों पर मां सरस्वती की सेवा में खुद को खपा दिया है. उन्होंने कहा- बिहार की ज्ञान धारा गंगा की धारा जितनी पुरानी है. सीएम नीतीश कुमार के आग्रह पर पीएम ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है. पीएम अब मोकामा जाने से पहले बेली रोड़ पर बने अंतराष्ट्रीय म्यूजियम को भी देखने जाएंगे. 
 

Tags

Advertisement