पटना में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, सिविल सर्विसेज परीक्षा में पहले पांच में एक स्टूडेंट्स पटना यूनिवर्सिटी का
प्रधानंत्री नरेंद मोदी बिहार दौरे पर हैं. यहां वे पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिए. यूनिवर्सिटी में पहुंचे पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के लोगों ने मां सरस्वती की सेवा में खुद को खपा दिया है
October 14, 2017 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: प्रधानंत्री नरेंद मोदी बिहार दौरे पर हैं. यहां वे पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिए. यूनिवर्सिटी में पहुंचे पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के लोगों ने मां सरस्वती की सेवा में खुद को खपा दिया है. सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पहले पांच स्टूडेंट्स में से एक पटना यूनिवर्सिटी का होता है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ऐसा राज्य है जिसे ज्ञान और गंगा दोनों का वरदान मिला है. इस धरती का इतिहास समृद्ध रहा है. हर राज्य में वरिष्ठ पदों पर बैठा हुआ सिविल सर्विस का अधिकारी बिहार से है. पटना यूनिवर्सिटी इस बात का सबूत है कि 100 साल पहले जो बीच बोया गया था उससे कई पीढ़ीयां आगे निकल गईं और देश को भी आगे ले जाने में मदद की. पीएम ने कहा कि जितनी पुरानी गंगा धारा है, बिहार के पास भी उतनी ही पुरानी ज्ञान धारा की विरासत है. नालंदा विश्वविद्यालय को भला कौन भूल सकत है. पीएम ने कहा कि 2022 तक बिहार को समृद्ध राज्य बनाना है. हिन्दुस्तान जवान है और उसके सपने भी जवान हैं.
IT क्रांति ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में आई आईटी क्रांति ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है. विदेशों में भी भारत के इंजीनियर देश का नाम रौशन कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि देश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की बात अब बीते दिनों की बात है. देश की 20 यूनिवर्सिटी को 10 हजार करोड़ रुपए देने की योजना है. पीएम मोदी ने कहा कि आज की चुनौती यह नहीं है कि हम नया क्या सिखाएं या सीखे, चुनौती ये है कि हर पुराना कैसे भूले. इसके लिए दिमाग खोलने का अभियान चलाना होगा. तभी जाकर दिमाग से पुरानी चीजें खाली होंगी और नए चीजों को भरने की जगह मिलेगी.