Amazon Great Indian Festival Sale : लैपटॉप पर मिल रही है 27000 रुपए तक की भारी छूट
Flipkart Big Diwali Sale को टक्कर देने के लिए Amazon Great Indian Festival सेल को शुरू किया गया है. अमेजन अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी फ्लिपकार्ट को कांटे की टक्कर देने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है. अमेजन एप (Amazon App) पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक Golden Hours Deals भी होगी. इसके साथ ही धनतेरस ऑफर और 499 रुपए वाली डील भी दी जाएंगी.
October 14, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : Flipkart Big Diwali Sale को टक्कर देने के लिए Amazon Great Indian Festival सेल को शुरू किया गया है. अमेजन अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी फ्लिपकार्ट को कांटे की टक्कर देने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है. अगर आप घर को सजाने या अपन करीबी लोगों को दिवाली गिफ्ट ( Diwali Gifts) देने के लिए सेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे तो आपका ये इंतजार अब खत्म हो गया है. अमेजन एप (Amazon App) पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक Golden Hours Deals भी होगी. इसके साथ ही धनतेरस ऑफर और 499 रुपए वाली डील भी दी जाएंगी.
SBI कार्ड से करें भुगतान
अगर आप ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में खरीदारी करने के बाद SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आप Amazon Pay से भुगतान करते हैं तो आपको 500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा. नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दिया जाएगा.
लैपटॉप भी शानदार डील्स
स्मार्टफोन्स के अलावा अगर आप दिवाली 2017 पर नया लैपटॉप खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपको 20,000 रुपए तक की छूट मिलेगी. एप्पल मैकबुक एयर 2017 (Apple Macbook Air 2017) की असल कीमत 77,200 रुपए है लेकिन अभी सेल में आप इसे केवल 49,990 रुपए में खरीद सकते हैं, जी हां पूरे 35 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
Dell Vostro 3568 लैपटॉप की असल कीमत 48,490 रुपए है लेकिन अभी सेल में आप इस लैपटॉप को केवल 44,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप पर 7 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Lenovo Ideapad 320E 80XL0376IN लैपटॉप की असल कीमत 40,990 रुपए है लेकिन अभी सेल में आप इस लैपटॉप को 34,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप पर 15 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Lenovo Ideapad 320E 80XH01FHIN की कीमत 33,990 रुपए है लेकिन अमेजन सेल में ग्राहक इस लैपटॉप को सिर्फ 27,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप पर 18 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
स्मार्टफोन्स के साथ फ्री डेटा
महंगाई के इस दौर में अगर स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट के अलावा फ्री डेटा मिल जाए तो सौने पर सुहागा जैसा लगता है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन सेल में कई ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं जिनके साथ आईडिया यूजर्स को 64GB तक डेटा दिया जा रहा है, वोडाफोन यूजर्स को 75GB तक एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है और रिलायंस जियो यूजर्स को 90GB तक एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है. बता दें कि मोबाइल एक्सेसरीज पर 80 फीसदी, पावर बैंक पर 65 फीसदी, मोबाइल कवर पर 80 फीसदी और ब्लूटूथ हेडसेट पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी.