Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ananya Panday Kartik Aryan Sara Ali Khan Love Triangle: कार्तिक आर्यन, सारा अली खान अपने लव ट्रायंगल पर ये क्या बोल गईं अनन्या पांडे

Ananya Panday Kartik Aryan Sara Ali Khan Love Triangle: कार्तिक आर्यन, सारा अली खान अपने लव ट्रायंगल पर ये क्या बोल गईं अनन्या पांडे

Ananya Panday Kartik Aryan Sara Ali Khan Love Triangle: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ अपने लव ट्रायंगल पर अनन्या पांडे ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह यंग हैं और ऐसी ऐज में किसी पर भी क्रश होना आम बात है और कहा कि वह इस क्रश को एंजॉय कर रही हैं. वही इस बात पर अभी तक सारा अली खान का कोई भी जवाब नहीं आया है.

Advertisement
Ananya Panday love triangle with Kartik Aaryan
  • June 7, 2019 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन सारा अली खान और अनन्या पांडे के बन रहे ट्राई एंगल की खबरें परवान चढ़ रही हैं, लेकिन अनन्या ने इस प्रकार की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई भी ट्राई एंगल नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा वे जवान है 20 साल की हैं तो इस उम्र में किसी पर भी क्रश होना लाजिमी है. अनन्या यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि में अपनी फीलिंग के लिए काफी ओपन हूं इसिलए मैंने बताया भी है कि कार्तिक पर उनका क्रश है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनका क्रश हमेशा बदलता रहता है और सभी इसको एंजॉय करते हैं.

आपको बताते चलें कि थोड़े दिन पहले अन्यया पांडे ने एक इंटरव्यू में ये कंफर्म किया था कि वह कार्तिक आर्यन को पंसद करती हैं और उनका क्रश उन पर है. ऐसे में उन्होंने यह भी कहा था कि उनको कार्तिक के साथ समय बिताना अच्छा लगता है और वह उनसे सीखती हैं और इसके अलावा वह कार्तिक के साथ और समय बिताना चाहती है. गौरतलब है कि ये दोनों स्टार फिल्म पति पत्नी और वो में एक साथ नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिग में वह इन दिनों बिजी हैं.

https://www.instagram.com/p/BySqJeQgk91/

https://www.instagram.com/p/BlDnh2qhr5D/

वही अगर बात करें सारा अली खान की तो उन्होंने भी कॉफी विद करण के शो पर बताया था कि उनको कार्तिक आर्यन पर क्रश है और वह उनको पंसद करती हैं. ऐसे में अनन्या पांडे की एंट्री के बाद भी सारा का कोई भी जवाब नहीं आया है. सभी उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि कार्तिक सारा के साथ भी फिल्म लव आज कल 2 में काम कर रहे हैं और कई बार इस जोड़ी को एक साथ देखा गया है. थोड़े दिन पहले ईद के मौके पर इस जोड़ी को मुंह छिपाते हुए एक साथ देखा गया था.

https://www.instagram.com/p/ByXGycLl21Z/

Arjun Kapoor On Wedding With Malaika Arora: अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग शादी पर तोड़ी चुप्पी- मैं एक टूटे हुए घर से फिर भी शादी में है भरोसा

RBSE Rajasthan Board BSER 8th Results 2019: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें चेक www.rajeduboard.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement