Advertisement
  • होम
  • खेल
  • FIH Series Finals Hockey Tournament: टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वलीफाइंग एफआईएच सीरीज टूर्नामेंट मैच में भारतीय हॉकी टीम ने रूस को 10-0 से हराया, आज होगा पोलैंड से मुकाबला

FIH Series Finals Hockey Tournament: टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वलीफाइंग एफआईएच सीरीज टूर्नामेंट मैच में भारतीय हॉकी टीम ने रूस को 10-0 से हराया, आज होगा पोलैंड से मुकाबला

FIH Series Finals Hockey Tournament:टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए क्वलीफाइंग एफआईएच सीरीज टूर्नामेंट मैच भारतीय हॉकी टीम ने रूस को 10-0 से धूल चटा दी. भारत रैंकिंग में 5वें नंबर पर है तो वहीं रूस 22वें पायदान पर है. अब 7 जून को भारत का मुकाबले पोलैंड से होगा.

Advertisement
indian hockey team
  • June 7, 2019 12:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो में होने वाले 2020 ओलम्पिक खेलों के क्वलीफाई अभियान की शानदार शुरुआत कर दी है. गुरुवार को भुवनेश्वर में एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रूस को 10-0 से रौंद दिया. पूल ए की इस मैच में भारत के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और स्ट्राइकर आकाशदीप से दो-दो गोल किए. ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में रूस भारत से कहीं ज्यादा पीछे 22वें नंबर पर आती है, वहीं भारतीय टीम 5वें पायदान पर काबिज है. पूल ए में भारतीय टीम का अगला मुकाबला पोलैंड से आज यानी कि 7 जून को होगा.

पूल ए के इस मैच में भारत का मुकाबला रूस की टीम से हुआ. भारत के नीलकंठ शर्मा ने खेल के 13वें मिनट में पहला गोला दागा. दूसरा गोल भी भारत के खाते में 19वें मिनट में आ गया जब सिमरनजीत ने रिबाउंड पर गोलकर सुमित की रिवर्स हिट के गोलकीपर के रोके जाने के बाद गोल में तब्दील कर दिया. अगले ही मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और अमित रोहिदास ने गोल कर दिया. इसके बाद ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और वरुण ने लगातार 32वें और 34वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया. इसकी बदौलत भारत का स्कोर 34 मिनट के खेल के बाद 5-0 हो गया.

https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1136689377289990144

हरमनप्रीत सिंह ने 48वें मिनट और आकाशदीप सिंह ने 41वें और 55वें मिनट में गोल कर दिया. इसके अलावा गुरसाहिजीत सिंह ने 38वें और विवेक प्रसाद ने भारत के लिए 45वें मिनट में गोल कर दिए. अब पूल ए के अन्य मैच में भारत की टीम पोलेंड से दो-दो हाथ करेगी. पोलेंड की रैंकिंग रूस के मुकाबले 21वीं है. मिडफील्ड पर शानदार खेल दिखाने के लिए नीलकंठ शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. भारतीय टीम के कोच ग्राहम रेड ने टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वे टीम की पर्फॉर्मेंस से खुश तो हुए लेकिन संतुष्ट नहीं हुए हैं. भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को गोल करने के लिए काफी मौके मिले लेकिन नहीं कर पाई.

ICC World Cup 2019 AUS vs WI Match Online Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

India vs South Africa ICC World Cup 2019: शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा को नहीं इस खिलाड़ी को बताया भारत का अगला विराट कोहली

Tags

Advertisement