UIDAI Aadhaar Card Updates: यूआईडीएआई एक भुगतान सेवा प्रदान करता है जिसके तहत आधार धारक आधार कार्ड की रीप्रिंट कॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया आधार कार्ड की एक डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने के लिए केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. हालांकि जिन उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नहीं है वह भी अब आधार कार्ड की रीप्रिंट कॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UIDAI Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके ही डाउनलोड कर सकते हैं. यूआईडीएआई या यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया आधार कार्ड की एक डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने के लिए केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्वीकार करता है. हालांकि ऐसे उपयोगकर्ता जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नहीं है वह यूआईडीएआई की वेबसाइट – uidai.gov.in के माध्यम से अपने आधार कार्ड रीप्रिंट कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने टट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. लेकिन आधार कार्ड को नई कॉपी रीप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते है.
आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया , यूआईडीएआई (12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या और आधार व्यक्तिगत पहचान पत्र जारी करने वाला) उपयोगकर्ता को एक भुगतान सेवा प्रदान करता है. जिसके तहत आधार धारक फिर से ऑनलाइन आधार कार्ड को रीप्रिंट करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार उपयोगकर्ता आधार पत्र की नई आवृति 50 रुपये (जीएसटी और डाक शुल्क शामिल) का भुगतान करके स्पीड पोस्ट के माध्यम से पा सकते हैं. यूआईडीएआई के अनुसार आवेदक के रजिस्टर्ड पते पर डिलीवरी के लिए पांच दिनों के भीतर आधार की कॉपी इंडिया पोस्ट को सौंप दिया जाता है.
You cannot download your Aadhaar if you do not have Aadhaar registered mobile number. But you can #OrderAadhaarReprint from: https://t.co/IZJUhk9e3Y pic.twitter.com/PMvrw8LkBO
— Aadhaar (@UIDAI) June 2, 2019
जिन उपयोगकर्ता का आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है वो भी आधार कार्ड की नई प्रति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे मामलो में उपयोगकर्ता अपंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से भी आधार कार्ड की रीप्रिंट कॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूआईडीएआई के अनुसार अपंजीक्रत मोबाइल नंबर के जरिए आधार कार्ड आवेदन करने पर आधार विवरण का प्रिव्यू नहीं दिखाया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=esS9ioddb9E