Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Movie Mental Hai Kya: मेंटल है क्या फिल्म के लिए कंगना रनौत दोबारा से शूट करवा रही हैं अपने सीन्स, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान!

Kangana Ranaut Movie Mental Hai Kya: मेंटल है क्या फिल्म के लिए कंगना रनौत दोबारा से शूट करवा रही हैं अपने सीन्स, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान!

Kangana Ranaut Movie Mental Hai Kya: कंगना रनौत अपनी फिल्मों की खुद हीरो होती हैं ऐसे में अगर किसी फिल्म में उनके साथ कोई हीरो काम करे तो वह यह बिल्कुल भी सहन नहीं कर पाएंगी की उनके सिवा कोई हीरो बनें तो वह ये देख नहीं पाएंगी. ये हम नहीं बोल रहे हैं . जानकारी के मुताबिक मेंटल है कि शूटिंग पूरी हो चुकी हैं, लेकिन कंगना इस फिल्म की शूटिंग से नाखूश है और कुछ सीन को दोबारा रिशूट कराना चाहती हैं क्योंकि उनको लगता है कि ज्यादातर सीन राजकुमार रॉव के जो फिल्म में उनको हीरो नहीं बनने देंगे.

Advertisement
Kangana-Ranaut-reshoot-Few-
  • June 6, 2019 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झासी का निर्दशन करने के कुछ महीनों बाद खबर है कि कंगना र रौनत जल्द ही किसी और फिल्म का निर्देशन कर सकती हैं. जी हां अपने सही सुना है. जानकारी के मुतबिक कंगना ने निर्णय लिया है कि वह अगली फिल्म मेंटल है क्या के कुछ सीन्स को रिशूट करेंगी, लेकिन फिल्म डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी ने इस प्रकार की खबरों को खारिज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक जब कंगना ने फिल्म की फुटेज देखें तो वह अपने रोल को लेकर खुश नहीं थी जिसके बाद उन्होंने महसूस किया कि उनके को स्टार राजुकमार रॉव के कुछ ज्यादा सीन थे जिससे नराज होकर उन्होंने निर्णय लिया कि वह इस फिल्म के कुछ सीन दोबारा से रिशूट करेंगी.

जानकारी के मुताबिक कंगना अपनी फिल्मों के सेट पर किसी भी मेल एक्टर से संतुष्ट नहीं होती हैं. वही अपनी फिल्मों में खुद लीड करना चाहती हैं. यही वजह बताई जा रही है कि इस फिल्म के कुछ सीन को वह दोबारा से रिशूट करना चाहती हैं. इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के दौरान फिल्म निर्देशक ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि फिल्म मेंटल है क्या की शूटिंग बिना किसी नेगिटिविटी के साथ पूरी कर ली गई है. दोनों स्टार्स यानी कंगना और राजुकमार ने शानदार काम किया है. दोनों ने ही अपनी उर्जा को इस फिल्म में लगाया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग की जर्नी काफी अच्छी रही.

https://www.youtube.com/watch?v=CrEktKJAB8g

बताते चलें कि फिल्म मेंटल है क्या रिलीज से पहले ही काफी विवादों में है. इससे पहले इस फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ था. ये फिल्म अगले महीने 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 21 जून रखी गई थी. देखना होगा की कंगना की इस मांग को फिल्म निर्देशक पूरा कर पाते हैं या नहीं हालांकि फिल्मेकर ने तो इस प्रकार की खबरों को खारिज कर दिया है.

NIOS Result 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग किसी भी वक्त 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है, www.nios.ac.in ऐसे करें चेक

CHSE Odisha 12th Result 2019: ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट जल्द होगा जारी www.chseodisha.nic.in

Tags

Advertisement