Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Box Office Collection Records: सलमान खान की भारत ने भाईजान की सभी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक की टॉप 5 ओपनर फिल्म में बनाई जगह

Salman Khan Bharat Box Office Collection Records: सलमान खान की भारत ने भाईजान की सभी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक की टॉप 5 ओपनर फिल्म में बनाई जगह

Salman Khan Bharat Box Office Collection Records: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन 42 करोड़ से ऊपर कमाई कर तहलका मचा दिया है. फिल्म भारत कमाई के मामले में सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इसके साथ ही भारत ऱिलीज के पहले दिन ही टॉप 5 ओपनर फिल्मों में अपनी जगह भी बना चुकी है.

Advertisement
Bharat finds this spot in the list of Salman Khan top opener film on box office
  • June 6, 2019 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को यानि ईद के मौके पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म भारत ने पहले ही दिन छप्पड़ फाड़ कमाई कर दिखाई है . फिल्म भारत सबसे सलमान खान के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखाती आई हैं. जबकि भारत ने कमाई के मामले में सलमान की ही अब तक की ईद पर रिलीज सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ फिल्म भारत अब तक की सबसे ज्यादा कमाई फिल्मों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो चुकी है. 

सलमान खान की टॉप ओमनिंग फिल्मों की बात करें तो ऑल टाइम टॉप ओपनर फिल्मों की लिस्ट में पहले सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो चौथे नंबर पर, सुल्तान पांचवे नंबर पर फिल्म टाइगर जिंदा है आंठवें स्थान पर काबिज थी, लेकिन अब इस लिस्ट में सल्लू की फिल्म भारत ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है और अब तक की टॉप 5 बॉलीवुड ओपनर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 

वहीं सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई सभी फिल्मों की बात करें तो भारत से पहले पिछले साल 2018 में रेस 3 रिलीज हुई थी, जिसमें पहले दिन 29 .17 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट ने पहले दिन 21.15 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी. जबकि साल 2016 में रिलीज हुई सुल्तान ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. 

Bharat Actor Salman Khan Tweet: भारत बनी सलमान खान के अब तक के लाइफ की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, भाईजान ने ट्वीट कर फैंस को कहा – शुक्रिया

Salman Khan Bharat Box Office Collection Records: सलमान खान की भारत का बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे कलेक्शन हिट पर एवेंजर्स एंडगेम, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और हैप्पी न्यू ईयर के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड नहीं टूटा

Tags

Advertisement