Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Box Office Collection Records: सलमान खान की भारत का बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे कलेक्शन हिट पर एवेंजर्स एंडगेम, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और हैप्पी न्यू ईयर के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड नहीं टूटा

Salman Khan Bharat Box Office Collection Records: सलमान खान की भारत का बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे कलेक्शन हिट पर एवेंजर्स एंडगेम, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और हैप्पी न्यू ईयर के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड नहीं टूटा

Salman Khan Bharat Box Office Collection Records: सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी की फिल्म भारत ने भले ही ओपनिंग डे 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हो, लेकिन वह हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम साथ- साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और हैप्पी न्यू ईयर के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई है.

Advertisement
Salman Khan Bharat Box Office Collection Records
  • June 6, 2019 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी कि फिल्म भारत भले ही पहले दिन 40 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई क्लब में शामिल हो गई है, लेकिन ओपनिंग डे कलेक्शन में अभी तक कुछ फिल्मों को पछाड़ नहीं पाई है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कि फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और आमिर खान- अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के पहले दिन का रिकॉर्ड भारत नहीं तोड़ पाई है. अगर इन सभी फिल्मों के पहले ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई 52 करोड़ के आस- पास रही वही अगर बात हैप्पी न्यू ईयर की जाए तो पहले दिन इस फिल्म की कमाई 44 करोड़ के आस- पास रही. वही अगर हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम कि कमाई पर बीत कर्म ते पहले दिन इस फिल्म की कमाई 53 करोड़ से ज्यादा रही .

अगर इन सभी फिल्मों के पहले दिन की कमाई की तुलना की जाए तो सबसे ज्यादा कमाई हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एडगेम ने की है. दूसरे नंबर पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है और तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर है. इन तीनों फिल्मों के रिकॉर्ड तो सलमान खान की भारत नहीं तोड़ पाई है क्योंकि इन तीनों फिल्मों की तुलना में भारत का नंबर सबसे लास्ट में आता है. जो महज पहले 42 करोड़ तक सिमट कर रह गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=OsMRYf0ufqQ

सलमान खान की भारत ईद वाले दिन यानी 5 जून को रिलीज हुई थी.ये फिल्म कोरियाई फिल्म, ओड टू माय फादर की मिलती जुलती कॉपी है. फिल्म में सलमान खान को 18 से 72 साल के 5 अलग-अलग अवतारों में दिखाया गया है. भरत ने जैकी श्रॉफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी, नोरा फतेही और आसिफ शेख की मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देश अली अब्बास ज़फर ने किया है. इस फिल्म को 47,00 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है.

RBSE Rajasthan board BSER 8th Results 2019: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट कल 4 बजे होगा जारी www.rajeduboard.rajasthan.gov.i

RBI Repo Rate Cut: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया, 9 साल में पहली बार सबसे सस्ता हो सकता है बैंक लोन

Tags

Advertisement