Kajol Sizzling Video: एक्ट्रेस काजोल की हॉट वीडियो सामने आई है. जिसमें वह गॉर्जियस लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं. दर्शकों को उनका ये साड़ी वाला लुक काफी पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. एक्ट्रेस काजोल को उनकी एक्टिंग और बॉलीवुड में अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्मों का आज भी बोलाबाला है. वह जहां भी जाती हैं उनकी खूबसूरती के फैंस कायल हैं. यही वजह है कि आए दिन उनकी वीडियो फोटो भी छाई रहती हैं. यूट्यूब पर मौजूद हॉट वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. उनके ग्लैमरस लुक की वजह से सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. हर बार उनका ऐसा दमदार लुक देखने को मिलता है.
इस वीडियो में काजोल व्हाइट साड़ी और रेड ब्लाउज में नजर आ रही हैं. इस डीप नेक ब्लाउज में वह काफी दिलकश अदाएं देती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस ड्रेसअप के साथ वेक पीस भी कैरी किया है और हेयरस्टाइल भी काफी जबरदस्त है. मेकअप की बात करें तो मेकअप काफी शानदार है जिसके साथ रेड शेड की लिपस्टिक लगाई हुई है. उनका स्टाइल और कॉन्फिडेंस उन्हें भी काफी जबरदस्त है.
काजोल के अक्सर ऐसे कई वीडियो ट्रेंड में रहते हैं. हर वीडियो में काजोल का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलता है. दूसरे वीडियो देखे तो वह भी काफी पॉपुलर हैं. किसी में वह वेस्टर्न तो किसी में इंडियन लुक में नजर आती हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=C8vguZCJ5gU
काजोल की बात करें उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट हैं. जहां वह अपनी हर एक्टिविटी और अपने निजी पलों के कुछ पल साझा करती हैं. यही वजह से है कि उन्हें लाखों यूजर फॉलो करते हैं.
काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने इंडस्ट्री में एक से एक हिट फिल्म में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड के बेस्ट स्टार्स के साथ भी काम किया है. कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, फना, बाजीगर, दिलवाले, करण अर्जुन जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
https://www.youtube.com/watch?v=s49QtZ0caaY
https://www.youtube.com/watch?v=9hX6kw4JtWM
https://www.instagram.com/p/Bxjbb29JiI8/
https://www.instagram.com/p/BxRSPKJHmXg/
https://www.instagram.com/p/BxJyXk9HM8q/
https://www.instagram.com/p/Bwe1XlnHf2A/
https://www.instagram.com/p/BwoUAH_HBsg/
https://www.instagram.com/p/BvvjLyGnaHk/