Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhuri Dixit Youtube Video: माधुरी दीक्षित की कातिलाना अदाओं का आज भी जलवा है बरकरार, वीडियो में कैद गॉर्जियस लुक

Madhuri Dixit Youtube Video: माधुरी दीक्षित की कातिलाना अदाओं का आज भी जलवा है बरकरार, वीडियो में कैद गॉर्जियस लुक

Madhuri Dixit Youtube Video: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की बोल्ड यूट्यूब वीडियो सामने आई है. जिसमें वह शानदार ड्रेसअप में शानदार लुक से फैंस को अट्रैक्टिव लग रही हैं. उनका ये ग्लैमरस अंदाज फैंस को आज भी ये वीडियो देखने को मजबूर कर रहा है. दर्शक बार बार इस वीडियो को देख रहे हैं.

Advertisement
Madhuri Dixit Youtube Video
  • June 5, 2019 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को 90 दशक की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. उनका जलवा आज भी फिल्मों में कायम है. वह लगातार फिल्मों में नजर आती हैं. इस बीच उनकी बोल्ड और दिलकश अदाओं से भरा वीडियो छाया हुआ है. उनका ये वीडियो बेशक पुराना है लेकिन उनका ये ग्लैमरस अंदाज फैंस को आज भी ये वीडियो देखने को मजबूर कर रहा है. दर्शक बार बार इस वीडियो को देख रहे हैं.

इस वीडियो में वह काफी खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेसअप के साथ शानदार हेयरस्टाइल और मेकअप किया हुआ है जोकि उन्हें और खूबसूरत बना रही हैं. उनकी दिलकश अदाओं का जादू इस वीडियो को बेस्ट बनाता है. वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. इस तरह के ढेरों वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है. जिसमें हर बार उनका लुक डिफरेंट देखने को मिलता है. ये काफी खूबसूरत और इंप्रेसिव लुक है.

https://www.youtube.com/watch?v=vgljehagWeA

इसी तरह उनके दूसरे वीडियो देखे तो वह भी काफी पॉपुलर हैं. कुछ माधुरी दीक्षित के डांस वीडियो हैं. वह शानदार अदाकारा के साथ साथ शानदार डांसर भी हैं. उनकी ये अदाएं फैंस को उनका दीवाना बनाती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=3dvUHiCnnqc

माधुरी दीक्षित खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी लेटेस्ट फोटो वीडियो शेयर करती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों यूजर फॉलो करते हैं. दर्शक खूब उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मौजूद हर एक्टिविटी पर अपनी प्रतिक्रिया देना पसंद करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=n_8RX0jowUg

माधुरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल में ही करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आईं. जहां उनका जबरदस्त रोल और डांस देखने को मिला. उनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवण, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर जैसे कई सितारे नजर आए.

https://www.instagram.com/p/BsBiI6-g1Bo/

https://www.instagram.com/p/BxSUSMYAca5/

https://www.instagram.com/p/BsBiI6-g1Bo/

https://www.instagram.com/p/Bux4-GjgLt9/

https://www.instagram.com/p/BuhFZx_AXvX/

https://www.youtube.com/watch?v=tW5XvEUp8vc

https://www.instagram.com/p/Bwg7lWCAJzf/

https://youtu.be/xAwSMUtNZOI

Salman Khan Wishes Eid Mubarak: सलमान खान ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, देखें फोटो

Tags

Advertisement