ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बस पर पथराव, बल्लेबाज एरोन फिंच ने ट्विटर पर शेयर की फोटो

ओपनर एरोन फिंच ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बस के टूटे हुए कांच की तस्वीर साझा करते हुए इस घटना की पुष्टि की है. फोटो पर पिंच ने कैप्शन लिखा कि ‘होटल लौटते हुए टीम बस की खिड़की पर पत्थर मारा गया, ये डरावना है.’

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बस पर पथराव, बल्लेबाज एरोन फिंच ने ट्विटर पर शेयर की फोटो

Admin

  • October 11, 2017 3:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गोवाहटी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी में खेले गए टी-20 में टीम इंडिया को 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद अज्ञात लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला किया है. ओपनर एरोन फिंच ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बस के टूटे हुए कांच की तस्वीर साझा करते हुए इस घटना की पुष्टि की है. फोटो पर पिंच ने कैप्शन लिखा कि ‘होटल लौटते हुए टीम बस की खिड़की पर पत्थर मारा गया, ये डरावना है.’ फिंच के इस ट्वीट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. ये हरकत किसने की इस बात का अबतक कुछ पता नहीं चला है. ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने फिंच के ट्वीट को रिट्वीट किया और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने पोस्‍ट को लाइक किया. बता दें कि जेसन बेहरनडॉर्फ के नेतृत्व में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मंगलवार को भारत को आठ विकेट से हरा दिया.  
 
 
बता दें कि गुवाहाटी में सात साल बाद कोई मैच खेला गया था. इससे पहले साल 2000 में यहां मैच हुआ था. सात साल बाद हुए मैच में टीम इंडिया के फैंस बेहद नाराज थे. इन्हीं नाराज फैंस में से किसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला कर दिया.
 
 
 
ज्यादा जानकारी की इंतजार है…
 

Tags

Advertisement