Eid Mubarak 2019 Wishes: ईद उल फितर 2019 के मुबारक मौके पर अपनों को फेसबुक, व्हाट्सएप पर भेंजे ये हिंदी शायरी, जिफ, ग्रीटिंग फोटो विश

Eid Mubarak 2019 Wishes: ईद उल फितर 2019 का चांद देखा जा चुका है. बुधवार 5 जून को भारत में ईद का त्योहार मनाया जाएगा. लोगों ने एक दूसरे को संदेश देना शुरू कर दिया है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं ईद के मुबारक मौके पर हम आपके लिए लाए हैं फेसबुक व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले हिंदी ग्रीटिंग शायरी विश फोटो इमेज.

Advertisement
Eid Mubarak 2019 Wishes: ईद उल फितर 2019 के मुबारक मौके पर अपनों को फेसबुक, व्हाट्सएप पर भेंजे ये हिंदी शायरी, जिफ, ग्रीटिंग फोटो विश

Aanchal Pandey

  • June 5, 2019 5:42 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रमजान के आखिरी रोजे ईद का चांद देखा जा चुका है. बुधवार सुबह देशभर में ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई जाएगी. मीठी ईद को बरकतों का त्योहार कहा जाता है. इस दिन गरीब और जरूरतमंदों को दान का भी विशेष महत्व है. ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह नमाज अदा करते हैं जिसके बाद गले लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी देते हैं. हालांकि आजकल डिजिटल जमाना है और पहले से मोबाइल और कंप्यूटर से सोशल मीडिया और एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं भी जमकर भेजी जा रही हैं. इसलिए ईद के मुबारक मौके पर हम आपके लिए लाए हैं फेसबुक, व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले हिंदी ग्रीटिंग शायरी विश फोटो इमेज.

सूरज की किरणें तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनो का प्यार,
हर घड़ी हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार

Related image

 

 

 

 

 

 

 

Image result for ईद मुबारक

कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतना नाज उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना

जब कभी बिन मांगे आप पर खुशियों की बरसात हो,
जब कभी आप को दिल अनजानी खुशी से बेताब हो,
समझ लेना कोई दुआओं में आपको याद कर रहा है.
ईद मुबारक

Related image

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक

चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक

ईद उल फितर पर दान का विशेष महत्व
ईद उल फितर के पवित्र त्योहार पर दान का खास महत्व बताया गया है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग गरीब जरूरतमंदों को दान देते हैं. ईद से पहले इस्लाम के नौंवें महीने रमजान के पवित्र महीने में भी काफी दान दिया जाता है जिसे जकात और फितरा कहते हैं.

Eid Mubarak 2019 GIF Images: ईद उल फितर के मौके पर फेसबुक, ट्विटर के लिए खास ईद मुबारक इमेज मैसेजेस, जिफ कोट्स

Eid ul Fitr 2019 Namaz Time: सऊदी अरब में मंगलवार को मनाई गई ईद उल फितर 2019, भारत में बुधवार सुबह मुस्लिम लोग पढ़ेंगे मीठी ईद की नमाज

Tags

Advertisement