Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • दिवाली 2017: तस्वीरों में देखें कैसे भारत कर रहा है दीपावली की धूमधाम से तैयारी

दिवाली 2017: तस्वीरों में देखें कैसे भारत कर रहा है दीपावली की धूमधाम से तैयारी

रोशनी का पर्व दिवाली भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. दिवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में हिंदू समुदाय के लोग मनाते हैं, हालांकि, इसे अन्य समुदाय के लोग भी कुछ जगह मनाते हैं. इस बार ये दिवाली 19 अक्टूबर को होगी. अभी से ही बाजारों में दिवाली को लेकर तैयारियां खूब दिख रही हैं. बाजार पूरी तरह से दिवाली को लेकर सज चुका है और लोग भी अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारिया कर रहे हैं.

Advertisement
  • October 10, 2017 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. रोशनी का पर्व दिवाली भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. दिवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में हिंदू समुदाय के लोग मनाते हैं, हालांकि, इसे अन्य समुदाय के लोग भी कुछ जगह मनाते हैं. इस बार ये दिवाली 19 अक्टूबर को होगी. अभी से ही बाजारों में दिवाली को लेकर तैयारियां खूब दिख रही हैं. बाजार पूरी तरह से दिवाली को लेकर सज चुका है और लोग भी अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारिया कर रहे हैं. 
 
भले ही दिवाली 19 अक्टूबर को है, मगर उससे एक दिन पहले भी दिवाली मनाई जाती है. इस बार भी 18 को जो दिवाली मनाई जाएगी उसे छोटी दिवाली कहते हैं. दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है. इस बार धनतेरस 17 अक्टूबर को मनाई जाएगी और ये दिवाली का त्योहार 21 अक्टूबर भैयादूज तक चलेगी. 
 
घर से लेकर बाजार तक में इसकी तैयारियां धूमधाम से हो रही है. कहीं मूर्तियों की तैयारी हो रही है, तो कोई दीपक बनाने की तैयारी कर रहा है. तो चलिए तस्वीरें के माध्यम से जानते हैं कि दिवाली को लेकर क्या-क्या तैयारियां हो रही हैं.
 
त्रिपुरा में दिवाली को लेकर दीया बनाता कुम्हार
 
 
दिवाली को लेकर नई दिल्ली में ब्लाइंड रिलीफ एसोसियेशन के ब्लाइंड स्टूडेंट कैंडिल की पैकिंग करते हुए. 
 
 
जम्मू में दिवाली के लिए चाक पर दीये बनाता कुम्हार
 
 
जम्मू में दीये तैयार करता कुम्हार
 
 
जम्मू में दीये बनाती एक महिला कुम्हार
 
 
मुरादाबाद में भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति को फाइनल टच देता मूर्तिकार
 
 
पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में दिवाली को लेकर सजा बाजार
 
 
वीडियो-
 

 
वीडियो-

Tags

Advertisement