World Environment Day 2019: विश्व पर्यावरण दिवस पर #SelfieWithSapling अभियान की शुरुआत, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सेल्फी लेकर करें पोस्ट

World Environment Day #SelfiewithSapling: विश्व पर्यावरण दिवस 2019 पर नरेंद्र मोदी ने सरकार ने नई पहल करते हुए सोशल मीडिया पर #SelfiewithSapling अभियान चलाया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस सेल्फी विद सैप्लिंग अभियान के तहत सभी पौधा लगाए और अपनी तस्वीर पोस्ट करें.

Advertisement
World Environment Day 2019: विश्व पर्यावरण दिवस पर #SelfieWithSapling अभियान की शुरुआत, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सेल्फी लेकर करें पोस्ट

Aanchal Pandey

  • June 4, 2019 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोशल मीडिया के जरिए 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पहल की है. मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बार वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर सेल्फी विद सैप्लिंग (#SelfiewithSapling) अभियान की शुरुआत की है. इसके जरिए लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए वह खुद बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के साथ दिल्ली में पर्यावरण भवन में सुबह 10.30 बजे पौधारोपण की शुरूआत करेंगे.

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने पर्यावरण दिवस पर लोगों से अपील की कि वह अपने आसपास कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी सेल्फी लेकर हैशटैग #SelfiewithSapling के साथ टैग करें. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने सभी को इस अभियान से जुड़ने के लिए कहा. बता दें, हो सकता है कि वह यूजर्स की फोटो को रिट्विव करें या उनकी फोटो को खुद शेयर कर अन्य लोगों को प्रोत्साहित करें. उम्मीद है कि इस अभियान से कई आम जन, स्टार्स, राजनेता आदि इससे जुड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग इस जन अभियान का हिस्सा बने ताकि वायु प्रदूषण की समस्या से निपटा जा सके.

बता दें इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम वायु प्रदूषण को मात देना है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुई. साल 1972 में यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र संघ में वैश्विक स्तर पर पर्यावरण की चिंता करते हुए इस दिवस को मनाने की पहल हुई और लोगों को जागरुकता करने के लिए सभी देशों ने इस दिवस को मनाने का संकल्प लिया गया.

पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखने के लिए पहली बार पर्यावरण सम्मेलन में 119 देशों ने भाग लिया. भारत हर साल इस दिवस को मनाया है और देशवासियों को जागरुक करता है. स्कूल व कॉलेजों में भी बच्चों को जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिताएं आदि रखी जाती हैं.

Happy World Environment Day 2019 Wishes in Hindi: विश्व पर्यावरण दिवस 2019 पर ये लेटेस्ट Sms कोट्स, इमेज और हिंदी मैसेज

Tags

Advertisement