Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, हारिस सोहेल ने एक ओवर के स्पेल में झटके तीन विकेट
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. मैच में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हारिस सोहेल ने ऐतिहासिक ओवर डाला.
October 10, 2017 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दुबई: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. मैच में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हारिस सोहेल ने ऐतिहासिक ओवर डाला. दरअसल श्रीलंका ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना चुके थे. 26वां ओवर हारिस ने डालने आए. हारिस अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे थे और उन्होंने उसी ओवर में श्रीलंका के बचे तीनों चटका दिए. हारिस ने इस पारी में अपना पहला ओवर ही डाला था और तीनों विकेट चटका दिए. हारिस टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर के स्पेल में तीन विकेट चटकाने वाले टेस्ट में इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि हारिस से पहले दक्षिण अफ्रीका के गॉर्डन व्हाइट, जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक और वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन ने अपने दो-दो ओवर के स्पेल में ये कारनामा कर चुके हैं.
बता दें कि रविवार को मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने तीन विकेट चटकाए. पाकिस्तान टीम पहली पारी में 262 रनों पर सिमट गई थी. जबकि श्रीलंका ने पहली पारी में 482 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान को 220 रनों का लीड दी है. टेस्ट के अंतिम दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 105 रन की जरूरत है और पांच विकेट बचे हुए हैं. क्रीज पर असद शफिक 94 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि दूसरे छोर पर सरफराज अहमद ने 64 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन असद शफिक और सरफराज अहमद ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है.
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच दुबई में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में दर्शकों की भारी कमी देखने को मिली. पूरा का पूरा स्टेडियम ही खाली पड़ा था. एक्क-दुक्का दर्शकों के अलावा कोई दर्शक देखने को नहीं मिले. ऐसे में पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की खुशी में तालियां भी नहीं बजी.