Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Movie on EID Box Office Collection Record: ईद पर चांद और सलमान का करते हैं सब इंतजार, जानें ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन

Salman Khan Movie on EID Box Office Collection Record: ईद पर चांद और सलमान का करते हैं सब इंतजार, जानें ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन

Salman Khan Movie on EID Box Office Collection Record: ईद पर सलमान खान की फिल्मोें का इंतजार उनके सभी फैन्स को रहता है. ईद पर सलमान को रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा नया रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं ईद पर सलमान की फिल्मों का सिलसिला कब शुरू हुआ. अब तक सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है.

Advertisement
Salman Khan Movie on EID Box Office Collection Record: ईद पर चांद और सलमान  का करते हैं सब इंतजार, जानें ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन
  • June 4, 2019 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. ईद पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का इंतजार उनके फैंस बेचैनी के साथ करते हैं. सलमान खान हर बार ईद पर अपनी फिल्म रिलीज कर अपने चाहने वालों को ईदी देते हैं. उनके फैन्स भी फिल्म को सुपरहिट बनाकर जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रूप में सल्लू भाई को रिटर्न गिफ्ट देते आए हैं. सलमान खान और ईद पर उनकी फिल्मों के आने के सिलसिले को 10 साल हो गए हैं. सलमान खान की जो भी फिल्म ईद पर रिलीज हुई है उसने बंपर कमाई की है. सलमान खान का जादू फैन्स को ईद की छुट्टी में भी घर से बाहर थियेटर तक खींच लाता है. यह सिलसिला शुरू हुआ था दस साल पहले 2009 में फिल्म वांटेड से. सलमान खान इसके बाद बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए. शाहरुख खान की बादशाहत को पीछे छोड़ सलमान खान का जादू बॉक्स ऑफिस पर सर चढ़कर बोलने लगा.

करियर के खराब दौर से सलमान खान को बाहर लेकर आई ईद रिलीज फिल्में
2009 से पहले सलमान खान का वक्त कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा था. गॉड तुस्सी ग्रेट हो, युवराज, वीर जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थीं. खान ट्रायो में शाहरुख खान और आमिर खान के बाद ही सलमान खान का नाम लिया जाता था. धीरे-धीरे सलमान खान का करियर ढलान पर जाने लगा था. ऐसे में ईद 2009 पर रिलीज हुई प्रभु देवा के निर्देशन में बनी वांटेड. सुपरहिट एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया. सलमान खान के करियर में सुपरस्टारडम का आगाज इसी फिल्म से होता है. दिलचस्प बात यह है कि वांटेड ईद पर रिलीज हुई थी. उसके बाद साल दर साल ईद पर सलमान खान की फिल्में आती गईं और कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती गईं. हम आपको बताते हैं ईद पर सलमान खान की फिल्मों का क्या रहा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

ईद 2009: वांटेड: 18 सितंबर 2009 को रिलीज हुई वांटेड ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया. वांटेड ने 136 करोड़ रुपये की कमाई की. सलमान खान का एक्शन और अतरंगी डांस मूव ने फैन्स को दीवाना बना दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=fxm4KcKDQl0

ईद 2010: दबंग– 10 सितंबर 2010 को सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म दबंग रिलीज हुई. सलमान खान ने इसमें पुलिस इंस्पैक्टर का किरदार निभाया था. सलमान के डायलॉग हों या मुन्नी का आइटम डांस आज भी यह फिल्म लोगों के जहन में बिल्कुल ताजा है. सलमान खान की दबंग सुपरहिट रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ रुपये की कमाई की.

ईद 2011 बॉडीगार्ड: 31 अगस्त 2011 को सलमान खान और करीना कपूर स्टारर बॉडीगार्ड रिलीज हुई. इस फिल्म को भी दर्शकों ने सर आंखों पर बैठाया. बॉडीगार्ड ने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ रुपये की कमाई की.

ईद 2012 एक था टाइगर: 15 अगस्त 2012 को सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर एक था टाइगर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने रॉ एजेंट का रोल किया था. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ रुपये की कमाई की.

ईद 2014 किक: सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर किक 2014 के ईद पर रिलीज हुई थी. 25 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में लगी और इसने सलमान की पिछली सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई की. किक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की जोरदार किक मारी. फिल्म की कमाई 233 करोड़ रुपये पहुंच गई.

ईद 2015 बजरंगी भाईजान: ईद 2015 सलमान खान के करियर के लिए सुनहरा साबित हुआ. 17 जुलाई 2015 को सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने सिनेमाघरों के पर्दे पर दस्तक दी. इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 970 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस फिल्म ने ओवरसीज में बहुत शानदार कमाई की.

ईद 2016 सुल्तान: ईद के सुल्तान सलमान खान ने पहलवानी पर फिल्म बनाई जिसका नाम था सुल्तान. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी थीं. 6 जुलाई 2016 को सिनेमाघरों में सुल्तान लगी. पर्दे से उतरने तक सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर 589 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी थी.

ईद 2017 ट्युबलाइट: सोहेल खान प्रोडक्शन में बनी ट्युबलाइट को क्रिटीक्स ने ज्यादा पसंद नहीं किया. सलमान खान की पिछली फिल्मों के मुकाबले इसकी कमाई भी कम रही लेकिन फिल्म सलमान खान की थी और ईद पर रिलीज हुई थी तो सुपरहिट तो होना ही था. 23 जून 2017 को रिलीज हुई ट्युबलाइट ने बॉक्स ऑफिस पर 211 करोड़ रुपये की कमाई की.

ईद 2018 रेस: ईद के मौके पर 2018 में सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज हुई. इस फिल्म के पहले दो भागों में सलमान खान नहीं थे. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे सितारे मौजूद थे. इस फिल्म को भी समीक्षकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फिल्म को 29.17 करोड़ की बंपर ओपनिंग मिली. फिल्म ने टोटल कलेक्शन के तौर पर 303 करोड़ रुपये की कमाई की. साफ है ईद पर सलमान का जादू कभी फेल नहीं होता.

सलमान खान 2019 में ईद के मौके पर अपनी नई फिल्म भारत लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी हैं. इस फिल्म में सलमान ने जवान से लेकर बुजुर्ग तक का किरदार निभाया है. 

Tags

Advertisement