अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच लंबे वक्त से जारी तनाव अब नया रूख अख्तियार कर चुका है. इतना ही नहीं किम जोंग की एक गलती दुनिया को विश्वयुद्ध की आग में झोंक सकती है. जी हां, इसका इशारा ब्रिटेन की जंगी तैयारी से मिल रहा है.
नई दिल्ली: अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच लंबे वक्त से जारी तनाव अब नया रूख अख्तियार कर चुका है. इतना ही नहीं किम जोंग की एक गलती दुनिया को विश्वयुद्ध की आग में झोंक सकती है. जी हां, इसका इशारा ब्रिटेन की जंगी तैयारी से मिल रहा है. ब्रिटेन ने नॉर्थ कोरिया के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए अपने जंगी बेड़े को समंदर में तैनात कर दिया है. इसकी वजह नॉर्थ कोरिया में अगले चौबीस घंटों में एक खास कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें तानाशाह फिर से मिसाइल दाग सकता है.
दरअसल, अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच कथित तौर पर युद्ध की आशंकाओं के बीच ब्रिटेन ने अपनी जंगी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है और वक्त से पहले समंदर में अपने जंगी बेड़े तैनात कर दिये हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शोे)