गुजरात : पूर्व CM आनंदीबेन ने अमित शाह को लिखी चिठ्ठी, विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार
पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि उनकी जगह पर किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए. पत्र में आनंदीबेन ने कहा है कि 75 की हो चुकी हूं,
October 10, 2017 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद : गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है. लेकिन चुनावों से ऐन पहले बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है. आनंदीबेन ने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को एक पत्र लिखा है, जिसमें लिखा गया है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती है. इसलिए उनकी जगह किसी और नेता को मौका दिया जाए. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को एक पत्र लिख कर इस फैसले के बारे में बता दिया है. यह पत्र चार अक्तूबर को लिखा गया था लेकिन इसे आज जारी किया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि उनकी जगह पर किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए. पत्र में आनंदीबेन ने कहा है कि 75 की हो चुकी हूं, अभी तक बीजेपी ने मुझसे कुछ नहीं कहा है, पर अब मुझे चुनाव नहीं लड़ना है. बेन ने कहा है कि मैं 1998 से घाटलोडिया सीट से विधायक हूं. पार्टी की तरफ से दी गई सभी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाया है. उन्होंने बीजेपी प्रेसिडेंट को लिखा, मेरी जगह पार्टी नए लोगों को चुनाव लड़ने का मौका दे. बता दें कि आनंदीबेन पटेल ने 4 अगस्त 2016 को इस्तीफा दिया था. इससे 3 दिन पहले उन्होंने फेसबुक के जरिए इस्तीफा देने का ऐलान किया था. ऐसा करने वाली वे पहली सीएम हैं.
बता दें कि इस साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी को देखते हुए पिछले दिनों अमित शाह और आनंदीबेन पटेल ने बैठक कर चुनाव में 182 सीटों के लिए टिकटों के बंटवारे पर चर्चा की थी. इससे पहले आनंदीबेन पटेल ने फेसबुक के जरिए मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि अब आने वाली पीढ़ी को काम करने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आलाकमान से खुद को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों से मुक्त करने की इच्छा जताई थी.