Hrithik Roshan Movie Super 30 Trailer Celeb Reaction: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को फिल्मी सितारें ने काफी पंसद भी किया है. यही नहीं इनके फैन्स भी इस ट्रेलर की काफी तारीफ कर रहे हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: ऋतिक रोशन की अगली फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पंसद भी किया जा रहा है. ऋतिक इस सॉन्ग में एक टीचर के रुप में नजर आ रहे हैं जो अपने स्टूडेंट को चीटिंग कराके पास कराते हैं, क्योंकि सभी बच्चों को पढ़ने के लिए पूरे संसाधन नहीं दिए जाते हैं. ऋतिक का स्पेशल मेकअप उनके किरदार के अनुसार किया गया है. इनको काफी पंसद भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारें इस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस सॉन्ग के रिलीज होने के बाद उनके फैन्स उनको और उनकी टीम को बधाई दे रहे हैं.
फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते हुए आपको नजर आएंंगे. इस ट्रेलर के रिलीज से पहले इसके कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक रोशन ने एक डायलॉग पंसद किया जा जा रहा है. इसमें वह बोलते हैं कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा. यही से इस फिल्म की असली कहानी शुरु होती है.
A-M-A-Z-I-N-G!!! 😍 @iHrithik starrer #Super30Trailer is the most inspiring trailer of recent times https://t.co/t8GpMPsFgT@mrunal0801 @nandishsandhu @TheAmitSadh @TripathiiPankaj @teacheranand @Shibasishsarkar #SajidNadiadwala @RelianceEnt @NGEMovies @super30film @PicturesPVR
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 4, 2019
Not all Superheroes wear capes.
It’s the ideas that make a nation. It's the people who empower it. Presenting one such story from the heartland of India #Super30Trailerhttps://t.co/d7XZPJNvMV
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 4, 2019
उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षा व्यवस्था पर बनी ये फिल्म हमारी शिक्षा व्यवस्था में थोड़ा सुधार लाने की लिए कारगर सिद्ध हो सकती है. यही नहीं ये भी अंदजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म को देखने के बाद भारतीय सरकार की नजरें गरीब बच्चों पर भी पड़े जो किसी कारणवंश अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं. इससे पहले भी शिक्षा पर एक फिल्म बनी है जिसका नाम पाठशाला है. इस फिल्म में शाहिद कपूर नजर आए थे. देखना होगा की सुपर 30 शाहिद की फिल्म से कितना हिट हो पाती है.