Media Boycotts Team India: इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप 2019 में टीम इंडिया 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी. वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच से 2 दिन पहले मीडिया ने टीम इंडिया से बातचीत करने से मना कर दिया. दरअसल सोमवार को भारतीय टीम ने एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करा था. लेकिन टीम इंडिया की ओर से कोई भी खिलाड़ी कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचा जिससे मीडिया खफा हो गई और उसने टीम इंडिया से बातचीत करने के लिए मना कर दिया.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 के पहले मुकाबले से पहले मीडिया ने टीम इंडिया का बहिष्कार कर दिया. सोमवार को भारतीय टीम ने एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करा था, लेकिन भारतीय मीडिया ने इसका बहिष्कार कर दिया. दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की तरफ से कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ जिससे खफा होकर मीडिया ने टीम से बातचीत करने से मना कर दिया. इसकी वजह यह भी है कि टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन बातचीत करेगा इसकी जानकारी भी मीडिया में नहीं दी गई थी. इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप 2019 में टीम इंडिया 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आईसीसी ने एक प्रोटोकॉल बनाया था. जिसमें सभी वर्ल्ड कप की सभी टीमों को हर दिन मीडिया को अपने कार्यक्रम की जानकारी देनी होती है. इसमें टीम की प्रैक्टिस के अलावा टीम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी जानकारी देनी होती है. ऐसे में सोमेवार को टीम इंडिया को साउथैम्पटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी था. लेकिन टीम को कोई भी सदस्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचा. बता दें टीम इंडिया 24 मई को इंग्लैंड पहुंची थी और तब से अब तक टीम की तरफ से कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई.
#TeamIndia out and about in Cardiff ahead of the 2nd warm-up game at #CWC19 📸📸 pic.twitter.com/CLQwPDOnyp
— BCCI (@BCCI) May 27, 2019
Bangladesh win the toss and opt to bowl first against #TeamIndia.#CWC19 pic.twitter.com/8w5rj23CcE
— BCCI (@BCCI) May 28, 2019
इसी बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद मीडिया से कहै कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 का अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनके पास मीडिया से बातचीत करने के लिए कुछ भी नहीं है. वहां मैनेजमेंट टीम की तरफ से जानकारी दी गई की टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास के लिए बुलाए गए दो गेंदबाज दीपक चाहर और आवेश खान मीडिया से बातचीत कर सकते हैं. लेकिन गुस्साई मीडिया ने बातचीत करने से मना कर दिया.
Pace and spin in tandem in the nets 💪💪#TeamIndia pic.twitter.com/UUKTPwvV7H
— BCCI (@BCCI) June 1, 2019
Happy happy birthday @DineshKarthik 🎂🎂#TeamIndia pic.twitter.com/LVbig0YVQs
— BCCI (@BCCI) June 1, 2019
बता दें अब तक केवल एक खिलाड़ी केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत की है. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शतक लगाया था जिसके बाद मीडिया से बातचीत की थी. तब से आज 6 दिन हो गए और टीम इंडिया के 4 प्रैक्टिस मैच हो चुके हैं लेकिन किसी भी खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ ने मीडिया से बात नहीं की है.
Pace and spin in tandem in the nets 💪💪#TeamIndia pic.twitter.com/UUKTPwvV7H
— BCCI (@BCCI) June 1, 2019