जल्द हो सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, न्यूजीलैंड मीटिंग में ICC दे सकती है मान्यता
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लंबे समय से वेटिंग में पड़े विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट को न्यूजीलैंड में होने वाली बैठक में स्वीकृति दे सकती है. ICC न्यूजीलैंड में एक मीटिंग का आयोजन करने जा रही है
October 9, 2017 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वेलिंगटन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लंबे समय से वेटिंग में पड़े विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट को न्यूजीलैंड में होने वाली बैठक में स्वीकृति दे सकती है. ICC न्यूजीलैंड में एक मीटिंग का आयोजन करने जा रही है, जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के बारे में चर्चा होगी. पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट मैचों को भी वन-डे और टी-20 की तरह रोमांचक बनाने के लिए ICC ने अपने मेंबर्स की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में टेस्ट के साथ-साथ वन-डे फॉर्मेट में भी बदलाव को लेकर चर्चा हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े पैमाने पर दर्शक टेलीविजन और मैदान पर टी-20 मैचों को तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में दिन पर दिन टेस्ट मैच के प्रति दर्शकों का रूझान कम होते जा रहा है.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपी खबर के अनुसार आईसीसी नौ देशों की टेस्ट चैम्पियनशिप की योजना के साथ आगे बढ़ी है और शुक्रवार को ऑकलैंड में होने वाली बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि लीग प्रतियोगिता में टेस्ट श्रृंखला को एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय संदर्भ दिया जाएगा. जिससे उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा. हालांकि कुछ क्रिकेटर्स इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि टेस्ट के फार्मेट से कोई छेड़छाड़ किया जाए.
ऐसा इसलिए नहीं कि उनको पसंद नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट मैच ही एक ऐसा प्रारूप है जहां खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलता है. लंबे समय तक क्रीज पर रूककर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है. आईसीसी ने चार दिन के टेस्ट मैच पर भी विचार किया लेकिन दिग्गज क्रिकेटर्स ने इसका विरोध किया. बता दें कि आईसीसी पहले ही टेस्ट मैच में बदलाव करते हुए डे-नाइट और गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच का आयोजन करा चुकी है. पहला डे-नाइट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यजीलैंड के बीच 2015 में खेला गया था.