दीपिका, रणवीर, शाहिद की ‘पद्मावती’ के ट्रेलर पर फिदा बॉलीवुड ने कहा- भंसाली ने कमाल कर दिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर की 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और अपने रिलीज के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #PadmavatiTrailer. इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के दूसरे स्टार जैसे डायरेक्टर करण जौहर, अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, वरूण धवन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई ट्वीट किया.

Advertisement
दीपिका, रणवीर, शाहिद की ‘पद्मावती’ के ट्रेलर पर फिदा बॉलीवुड ने कहा- भंसाली ने कमाल कर दिया

Admin

  • October 9, 2017 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर की ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और अपने रिलीज के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #PadmavatiTrailer. इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के दूसरे स्टार जैसे डायरेक्टर करण जौहर, अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, वरूण धवन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई ट्वीट किया. पद्मावती के ट्रेलर पर बॉलीवुड के रिएक्शन को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर पूरा बॉलीवुड फिदा हो गया है. करण जौहर ने ट्वीट करते हुए कहा कि फिल्म का ट्रेलर देखते ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए आज तक मैंने ऐसा ट्रेलर नहीं देखा था, ट्रेलर देखकर पूरी फिल्म देखने की ललक और बढ़ गई है लेकिन साथ ही इसके रिलीज का काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा.  करण आगे कहते हैं कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अपने लाइफ का सबसे बेस्ट परफॉर्म किया है. 

गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती की शूटिंग के समय से ही विवादों में है. फिल्म को करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा. राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म की क्रू और निदेशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की की गई. राजपूत करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में राना पद्मावती के किरदार को गलत ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म की शूटिंग किसी तरह पूरी कर ली गई और एक दिसंबर को फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में लगेगी लेकिन फिल्म की क्रू को फिल्म की रिलीज से समय भी उपद्रव होने का डर है. जानकारों के मुताबिक फिल्म पद्मावती की कहानी तीन किरदारों पर केंद्रित है. इनमें पहला किरदार है रानी पद्मावती, दूसरा किरदार है अलाउद्दीन खिलजी और तीसरा किरदार है राजा रावत रत्न सिंह. माना जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी रानी पद्मावती की खूबसूरती पर फिदा था और उन्हें पाने के लिए ही उसने चित्तौरगढ़ पर हमला किया था.

फिल्म में पद्मावती का रोल दीपिका पादुकोण निभा रही हैं जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर पद्ममावती के पति रावल रत्न सिंह की भूमिका मे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि भंसाली ने पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी को बाइसेक्सुअल दिखाया है. कहा जाता है कि अपने चाचा को मारकर दिल्ली का सुल्तान बनने वाला अलाउद्दीन खिलजी बाईसेक्सुअल था. कहा जाता है कि मलिक काफूर के साथ उसके संबंध थे. ये भी कहा जाता है कि मलिक कफूर पहले एक गुलाम था जिसे अलाउद्दीन ने 1000 दिनार देकर खरीदा था.

ऋतिक ने ट्वीट किया ऐसा ट्रेलर मैने पहले कभी नहीं देखा, इसकी कोई बराबरी नहीं.
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया कि ‘करिश्माई अभिनय का बेहतरीन नमूना आज से पहले मैंने नहीं देखा’
सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा देखने के लिए दिसंबर का इंतजार करना पड़ेगा.

Tags

Advertisement