October 9, 2017 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारत और कोलंबिया के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला सोमवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. आज खेले जाने वाले इस मुकाबले पर नजर डाले तो कोलंबिया की टीम भारत की अपेक्षा काफी मजबूत है. दूसरी ओर भारत भी देश में पहली बार हो रहे फीफा टूर्नामेंट को देखते हुए काफी उत्सुक है. भारत भी आज का मैच जीतकर अपना खाता खोलना चाहेगा. बता दें कि मेजबान भारत को अमेरिका के साथ खेले गए पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच 6 अक्टूबर को जवहारलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें अमेरिका ने भारत को 3-0 से मात दी थी. ऐसे में आज हम बताएंगे कि आप कैसे मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
6 अक्टूबर को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से मात दी थी. मैच में भारत का शुरू से ही दबाव बना हुआ था. अमेरिका ने पहले हाफ में एक गोल कर भारत को दबाव में ला दिया था. भारत कुछ करता इससे पहले अमेरिका ने दूसरे हाफ में दो गोल कर मैच में 3-0 से बढ़त बना ली. पहला गोल अमेरिका के कप्तान जोस सर्जेट ने 30वें मिनट में किया था जबकि क्रिस डर्किन ने 51वें में दूसरा और एंड्रयू कार्लोटन ने 84वें मिनट में गोल दागे. इस मैच में अमेरिकी टीम शुरू से ही भारत को गोल करने का मौका नहीं दे रही थी.
अंग्रेजी: SONY TEN 2, SONY TEN 2 HD, SONY ESPN, SONY ESPN HD
हिंदी: SONY TEN 3 and SONY TEN 3 HD, DD Sports
ऑनलाइन: SonyLiv app
बता दें कि फीफी अंडर-17 में खेले जाने वाले सभी शाम 5 बजे और रात 8 बजे से शुरू होंगे. ऐसे में आप इन चैनलों पर जाकर हिन्दी और अंग्रेजी में मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. आज के मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.