Sunil Grover Fight With Kapil Sharma: भारत फिल्म की स्टारकास्ट जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही है. सलमान खान और कैटरीना कैफ द कपिल शर्मा शो में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे, लेकिन उनके साथ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर नहीं थे. गौरतलब है कि कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद ही सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो 2017 में छोड़ दिया था. फिल्म भारत में सुनील ग्रोवर के अलावा जैकी श्रॉफ, तब्बू और दिशा पाटनी भी किरदार निभा रहे हैं.
बालीवुड डेस्क, मुंबई: ऐसा लग रहा है कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच की दूरियां अभी खत्म नहीं हुई हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भारत फिल्म की स्टारकास्ट इस शो में प्रमोशन करने पहुंची. फिल्म में लीड रोल निभा रहे सलमान खान और कैटरीना कैफ इस शो में शिरकत की, लेकिन सुनील ग्रोवर इस शो में नहीं पहुंचे. सुनील ग्रोवर भी फिल्म भारत में अहम किरदार निभा रहे हैं, लेकिन कपिल के शो में वह खुद की फिल्म प्रमोट करने से बचते नजर आए. सुनील ग्रोवर ने शो में न जाने की असली वजह भी बताई.
अली अब्बास जफर की फिल्म 5 जून यानी कि ईद के दिन रिलीज होने जा रही है. फिल्म की स्टारकास्ट में सलमान खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू और दिशा पाटनी शामिल हैं. फिल्म के दोनों लीड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में कपिल के कॉमेडी शो पर सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे. शो में लोग उम्मीद कर रहे थे कि सुनील ग्रोवर भी पहुचेंगे, लेकिन दर्शकों को मायूस होना पड़ा. कपिल के शो में नहीं पहुंचने पर सुनील ने एक इंटरव्यू में इसका जवाब दिया है. सुनील ग्रोवर ने कहा,’ मेरा जाना कुछ ऐसा जरूरी भी नहीं था. जिस फिल्म में सलमान खान हैं, कटरीना कैफ हैं तो मुझे नहीं लगता कि आपको प्रमोशन के लिए और किसी एलिमेंट की जरूरत है। फिर मेरा मन नहीं किया जाने का तो मैं नहीं गया’.
https://www.instagram.com/p/ByKil-Kgn_K/
जब सुनील से आगे पूछा गया कि क्या वे भविष्य में कपिल के साथ काम करना चाहेंगे. तब उन्होंने कहा मुझे लगता है कि कई बार किस्मत होती है कि आपका साथ किसी प्रॉजेक्ट में किसी पॉइंट तक होता है. ईश्वर ने चाहा तो जरूर कभी न कभी काम करेंगे. भाग्य होता है… कुछ चीजें हो गईं, खूबसूरत चीजें हैं… मुझे इतनी पहचान मिली, इतना प्यार मिला, इतना टाइम बिताया.. वे तो बहुत-बहुत खूबसूरत यादें हैं जो मेरे साथ हमेशा रहेंगी.’
https://www.instagram.com/p/ByI26hqHhQv/
https://www.instagram.com/p/BxzmU1ogdW4/
आपको बता दें कि 2017 में कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में अनबन हो गई थी. इसके बाद से ही सुलीन ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच मनमुटाव आ गया था. नाराज सुनील ग्रोवर ने भी द कपिल के शो से खुद को अलग कर लिया था.