Bihar Excise SI Exam Date 2019: बिहार एक्साइज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 जून 2019 कराया जाएगा. अभ्यर्थी बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की जानकारी ले सकते हैं.बिहार एक्साइज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने एडमिट कार्ड BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic जारी कर दिए है.
दिल्ली. बिहार एक्साइज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 9 जून 2019 को होगी. जिन अभ्यर्थी ने बिहार पुलिस एक्साइज एग्साम 2019 के लिए आवेदन किया है वे बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic पर जाकर परीक्षा की जानकारी ले सकते हैं. उम्मीदवारों परीक्षा केंद्र में अपना एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ साथ ले कर जाएं. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 126 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें BPSSC मुख्य परीक्षा 2019 के लिए बुलाया जाएगा. BPSSC एक्साइज SI प्रीलिम्स परीक्षा 9 जून 2019 को बिहार के अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर आयोजित कराई जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ साथ ले कर जाएं.
बिहार पुलिस एक्साइज सब इंस्पेक्टर परीक्षा में 200 अंकों के साथ एक पेपर होगा. जिसमें 100 प्रश्न होंगे और उम्मीदवार को परीक्षा के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक की काटे जाएंगे. परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू होगी और उम्मीदवारों को 08:30 बजे रिपोर्ट करना होगा. बीपीएसएससी (BPSSC) प्रिलिमनरी एग्जाम में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्न होगें. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. अभ्यर्थियों को दूसरे दौर में क्वालीफाई करने के लिए इस परीक्षा में कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है.
बिहार एक्साइज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. जिन छात्रों ने बीपीएसएससी की परीक्षा के लिए आवेदन करा है वे बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.