Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Brazil Football Captan PSG Star Neymar Sexual Assualt charges: ब्राजील फुटबॉल टीम के कप्तान नेमार पर लगा रेप का आरोप, पिता ने कहा आरोप झूठे

Brazil Football Captan PSG Star Neymar Sexual Assualt charges: ब्राजील फुटबॉल टीम के कप्तान नेमार पर लगा रेप का आरोप, पिता ने कहा आरोप झूठे

Brazil Football Captan PSG Star Neymar Sexual Assualt charges: ब्राजील फुटबॉल टीम के कप्तान और PSG क्लब के स्टार फुटबॉलर नेमार पर रेप के आरोप लगे हैं. नेमार पर आरोप लगाने वाली पीडि़ता भी ब्राजील की रहने वाली है. उसने नेमार पर हिंसा के सहारे जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. नेमार के पिता ने इन आरोपों को बेबुनियाद ठहराते हुए उल्टा पीड़िता पर ही ब्लैकमेलिंग और पैसा हड़पने का आरोप लगा दिया है.

Advertisement
Neymar Jr Brazil PSG Barcelona
  • June 2, 2019 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रियो डी जेनेरियो.  ब्राजील के स्टार फुटबॉलर, बार्सीलोना और PSG फुटबॉल क्लब के लिए खेलने वाले नेमार जूनियर पर रेप के आरोप लगे हैं. साओ पावलो पुलिस स्टेशन में नेमार पर हिंसा के सहारे बिना सहमती के यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज हुआ है. ब्राजील की रहने वाली पीड़िता ने कहा है कि वो नेमार से इंस्टाग्राम के जरिए मिली थी. एक होटल में नेमार ने उसे मिलने के लिए बुलाया और जबरन यौन संबंध बनाए. हालांकि नेमार के पिता और मैनेजर नेमार सेंटोस ने इन आरोपों को बेबुनियाद ठहराते हुए दावा किया है कि उक्त लड़की नेमार को ब्लैकमेल करने के लिए ये सब कर रही है.

नेमार पर आरोप लगाने वाली पीडि़ता ब्राजील की रहने वाली है. उसकी मुलाकात नेमार से इंस्टाग्राम के जरिए हुई. पीड़िता के अनुसार नेमार ने उसे मिलने के लिए पेरिस बुलाया. जब नेमार होटल पहुंचा तो उसने शराब पी रखी थी. दोनों की बातचीत के दौरान नेमार ने उसके करीब आ गए और हिंसक तरीके से उसे अपने करीब खींच लिया. पीड़िता ने कहा कि नेमार ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए. इन आरोपों पर नेमार के पिता नेमार सेंटोस ने कहा, “यह सच नहीं है. मेरे बेटे ने कभी कोई अपराध नहीं किया. हमारे पास सबूत है हमने वकीलों को सबूत सौंप भी दिया है.” नेमार सेंटोस ने आरोप लगाने वाली लड़की पर ही ब्लैकमेलिंग केआरोप जड़ दिए हैं. उन्होंने कहा वह महिला पैसे हड़पना चाहती है.

नेमार के पिता के अनुसार नेमार उस महिला के साथ डेट पर गए थे और उन्होंने उस महिला को कह दिया कि वह उसे दोबारा नहीं मिलेंगे. बस इसी बात से महिला भड़क गई और ब्लैकमेल करने पर उतारू हो गई. नेमार के पिता ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा,” मेरे बेटे पर कोई भी आरोप लगा दो लेकिन मेरा बेटा ऐसी हरकत नहीं कर सकता. मैं जानता हूं वह किस तरह का इंसान है.” पुलिस ने इस बात की पुष्टी की है कि नेमार के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. नेमार के करोड़ों फैन्स के लिए निश्चित तौर पर यह बुरी खबर है.

आरोप साबित हुए तो नेमार का करियर खत्म!
फुटबॉल की दुनिया में ब्राजील की बादशाहत का लंबा इतिहास रहा है. पेले से लेकर रोनाल्डो तक ब्राजील में एक से बढ़कर एक कमाल फुटबॉलरों की खेप आई है. नेमार वर्तमान ब्राजील फुटबॉल टीम के कप्तान हैं. उन्हें लियोनेल मेसी के साथ बार्सीलोना में खेलते हुए काफी ऊंचा मकाम पाया. नेमार को वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में शुमार किया जाता है. कहा जाता है PSG क्लब के साथ जुड़ने के लिए नेमार को जितनी राशि मिली है उतनी आजतक किसी फुटबॉलर को नहीं मिली. नेमार पर गंभीर आरोप लगे हैं. अब उन्हें इसकी जांच से गुजरना होगा. अगर आरोप सही साबित होते हैं तो नेमार का फुटबॉल करियर हमेशा के लिए खत्म हो सकता है.

FIFA World Cup 2018: ब्राजील की हार से दुखी नेमार बोले- यह मेरे करियर का सबसे दुखद पल है

Tags

Advertisement