Honor MediaPad T3 10 भारत में लॉन्च, ये हैं इसकी खूबियां
हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने अपने सब ब्रांड Honor के तहत दो नए टैबलेट्स Honor MediaPad T3 और Honor MediaPad T3 10 को भारत में लॉन्च किया है. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. इन दोनों ही टैबलेट्स में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और किड्स कॉर्नर एप में इंस्टॉल किए गए हैं.
October 7, 2017 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने अपने सब ब्रांड Honor के तहत दो नए टैबलेट्स Honor MediaPad T3 और Honor MediaPad T3 10 को भारत में लॉन्च किया है. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. इन दोनों ही टैबलेट्स में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और किड्स कॉर्नर एप में इंस्टॉल किए गए हैं.
Honor MediaPad T3 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 8 इंच की डिस्प्ले(1280*800) दी गई है जो पतले बेज़ल लेस है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे मोरी कार्ड की मदद से आप इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा 5MP का और और फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4800mmAh की बैटरी दी गई है.
Honor MediaPad T3 10 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 9.6 इंच की डिस्प्ले(1280*800) दी गई है जो पतले बेज़ल लेस है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 और 3 GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 16 और 32GB है जिसे मोरी कार्ड की मदद से आप इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा 8MP का और और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4800mmAh की बैटरी दी गई है.
Google Clip Camera यूं ही नहीं है धांसू, AI टेक्नोलॉजी से लैस है ये पोर्टेबल कैमरा
Honor MediaPad T3 10 के 16GB वाले मॉडल की कीमत 14,999 रुपए और 32GB वाले मॉडल की कीमत 16999 रुपए तय की गई है. अगर आप भी Honor MediaPad T3 को खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आप इस टैबलेट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें G, GPS/ A-GPS, GLONASS और Wi-Fi सपोर्ट मौजूद है.
इन टैबलेट्स को आप स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. MediaPad T3 की कीमत 12,999 रुपए तय की गई है. हालांकि फ्लिपकार्ट पर MediaPad T3 10 को पहले ही 2000 रुपये डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है.