Indian High Commission Iftar Party spoiled By Pakistan: पाकिस्तान में भारतीय दूतावास में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल मेहमानों से बदसलकी का मामला सामने आया है. पाकिस्तान में भारत के हाई कमीश्नर अजय बिसारिया ने मेहमानों से माफी मांगते हुए पाकिस्तान सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं. अब यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. देश के नए विदेश मंत्री राजनाथ सिंह के सामने भारतीय हाई कमीशन इस मामले की रिपोर्ट पेश कर सकता है.
इस्लामाबाद: के पाक महीने में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जहां आए मेहमानों के साथ बदसलूकी की गई. मेहमानों को फोन पर इफ्तार पार्टी में शामिल न होने के लिए धमकाया भी गया. पाकिस्तान में भारतीया हाई कमीश्नर अजय बिसारिया ने कहा, “हम उन सभी मेहमानों से माफी मांगते हैं, जिन्हें शनिवार को जबरदस्ती वापस भेज दिया गया. ऐसी हरकत बेहद निराशाजनक है.” सूत्रों के मुताबिक नए विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने भारतीय हाई कमीशन पूरी घटना की रिपोर्ट देगा.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के दोबारा भारतीय प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने उन्हें फोन कर के बधाई भी दी थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि दोनों देशों के संबंध में सुधार आएगा. शनिवार को इस्लामाबाद के एक होटल में भारतीय दूतावास ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों को पहले फोन कर धमकाया गया कि वो इफ्तार पार्टी में न जाएं. जब मेहमान इफ्तार पार्टी में पहुंचें तो उनके साथ बदसलूकी की गई और उन्हें भगा दिया गया. भारतीय हाई कमीश्नर अजय बिसारिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इफ्तार पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों से माफी मांगी है.
Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria to ANI: We apologise to all our guests who were aggressively turned away from our Iftar yesterday. Such intimidatory tactics are deeply disappointing (file pic) 1/2 pic.twitter.com/3skZWBa0jq
— ANI (@ANI) June 2, 2019
Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria to ANI: They not only violate basic norms of diplomatic conduct and civilized behaviour, they are counter-productive for our bilateral relations. (2/2) https://t.co/P38ualSWDj
— ANI (@ANI) June 2, 2019
नए विदेश मंत्री एस जयशंकार तक जाएगा मामला
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है. एस जयशंकर पहले को विदेश मंत्रालय के साथ जुड़े रहने का लंबा अनुभव है. ऐसे में पाकिस्तान की इस हरकत की रिपोर्ट भारतीय हाई कमीशन उन्हें भी सौंपेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देने के लिए फोन भी किया था. ऐसे में पाकिस्तान की इस हरकत से दोनों देशों के संबंध और बिगड़ सकते हैं.