October 7, 2017 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अभिनेता ऋतिक रौशन और कंगना रनौत के बीच चल रहे विवाद पर पहली बार ऋतिक ने ऑन कैमरा अपना पक्ष रखा है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में ऋतिक से जब ये पूछा गया कि चार सालों बाद उन्हें अपना पक्ष रखने का ख्याल कैसे आया तो उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित नहीं हूं. मैं अपने आपको बिलकुल भी पीड़ित या शोषित नहीं मानता. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो लगातार स्टॉक किए जाने के बावजूद खुद को पीड़ित नहीं मानते जिसपर ऋतिक ने कहा कि ‘ अगर मैं कुछ भी कहूंगा तो वो मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है.
मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो किसी के सामने सफाई देता है या किसी का सामना करता है. मेरी जिंदगी में आजतक किसी से लड़ाई नहीं हूई. ना किसी व्यक्ति से ना ही किसी लड़की से. यहां तक कि तलाक के दौरान भी मेरी पूर्व पत्नी सुजैन से कोई लड़ाई नहीं हुई. मैं हमेशा अपने आप से एक सवाल करता हूं कि शांति बनाए रखने का सबसे आसान तरीका कौन सा है? मुझे मेरे भीतर से जो भी जवाब मिलता है, मैं उसे फॉलो करता हूं.’
उन्होंने ये भी कहा कि ‘ मैं जानता हूं कि जो मैं यहां बैठकर अपने चरित्र की परीक्षा दे रहा हूं या अपने आपको अच्छा बोल रहा हूं उसका कोई खास मतलब है. मुझे नहीं लगता कि खुद को सही और दूसरे को गलत साबित करना सही है. यही नहीं, मैं डरा हुआ हूं. मैं इसलिए डरा हुआ हूं क्योंकि मेरे शब्दों को गलत तरीके से समझा जा सकता है.
अगर मैं मजबूती के साथ इस विवाद पर बोलता हूं तो मुझे आक्रामक करार दिया जा सकता है. अगर मैं कुछ नहीं कहता हूं तो मुझे कमजोर समझा जा सकता है. अगर मैं भावुक होता हूं तो कहा जा सकता है कि ये मैं लोगों की सहानुभूति के लिए कर रहा हूं. ये सब बहुत दुविधापूर्ण है.’
ऋतिक ने आगे कहा कि अगर कोई शख्स मुझे गालियां देता है तो इससे मेरी जिंदगी में कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर वही शख्स मेरे घर पर पत्थर फेंकता है और मेरे और मेरे परिवार को उकसाने की कोशिश करता है तो वहां चुप रहना साहस नहीं बल्कि कमजोरी होगी. मुझे लगता है कि पिछले चार सालों तक चुप रहकर मैं बहुत सह चुका हूं.