करवा चौथ 2017: पार्टनर को रखना है मुट्ठी में तो हथेली पर इस जगह मेहंदी से लिखें नाम

रविवार को करवा चौथ है. इस दिन सभी सुहागन औरतें हो या लड़कियां अपने पार्टनर के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. इस दिन लड़कियां हो या औरतें अपने पति के लिए दुल्हन की तरह सजती- मेंहदी लगाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है किस तरह से इस दिन मेंहदी लगाना चाहिए ?

Advertisement
करवा चौथ 2017: पार्टनर को रखना है मुट्ठी में तो हथेली पर इस जगह मेहंदी से लिखें नाम

Admin

  • October 6, 2017 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: रविवार को करवा चौथ है. इस दिन सभी सुहागन औरतें हो या लड़कियां अपने पार्टनर के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. इस दिन लड़कियां हो या औरतें अपने पति के लिए दुल्हन की तरह सजती, मेहंदी लगाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है किस तरह से इस दिन मेहंदी लगाना चाहिए ? जी हां फैमिली गुरु जय मदान के मुताबिक इस खास तरीके से करवा चौथ के दिन हथेली पर मेहंदी लगाना चाहिए. इस दिन कुंवारी लड़की हो या शादीशुदा औरतें अपने पार्टनर का नाम हथेली पर जरूर लिखवाएं ताकि आपका पार्टनर आपकी मुट्ठी में रहे, आपकी बात सुनें और दोनों में ज्यादा से ज्यादा प्यार बढ़े.

कुवांरी कन्या करवा चौथ करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान:
जिसको डेट कर रहे हैं उसके साथ फ्यूचर देखते हैं तभी करवा चौथ करें
शादी से पहले लड़कियां करवा चौथ करने का सोच रही हैं तो आपके लिए जय मदान के स्पेशल टिप्स. अगर आप अपने पार्टनर को लेकर निश्चित हैं तभी उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखें.

हाथों पर मेहंदी से पार्टनर का नाम लिखें
मान्यताओं के अनुसार वैसे तो हर जगह के अनुसार करवा चौथ की पूजन विधि अलग-अलग होती है. इस व्रत को रखने से एक दिन पहले महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाती हैं. लेकिन फैमिली गुरु जय मदान के मुताबिक कुवारी लड़कियां या शादीशुदा औरत हो करवा चौथ के दिन अपने पार्टनर का नाम मेहंदी से जरूर लिखवाएं ताकि वह हमेशा आपकी बात सुनें और आपको प्यार करें.

पूरा बताशा खाकर व्रत खोलें
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग पूजा के बाद पार्टनर के हाथों मिठाई खाकर व्रत खोलते हैं लेकिन जय मदान के मुताबिक कभी भी आधा मिठाई खाकर यानी मिठाई पार्टनर के साथ बांटकर व्रत न खोलें बल्कि पार्टनर के हाथों पूरा बताशा खाकर ही व्रत खोलें.

करवा चौथ के दिन ये काम न करें
सुहागिनों को इस दिन खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि सुहाग सामग्री यानि चूड़ी, लहठी, ब‌िंदी, स‌िंदूर को कचड़े में बिल्कुल ना फेंके. इतना ही नहीं अगर चूड़ी पहनते वक्त टूट भी जाए तो उसे संभालकर पूजा स्थान पर रख दें.

आज के दिन सबसे खास बात ध्यान रखें कि अपने मन में पति के अलावा किसी भी अन्य पुरूष का किसी भी तरह का कोई विचार ना लाएं. करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आज के दिन स‌िलाई, कटाई, बुनाई के ल‌िए कैंची, सुई, चाकू का इस्तेमाल न करें. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश तथा चंद्रमा का पूजन किया जाता है. करवा चौथ की भी अपनी एक कहानी है जिसे स्त्रियां कथा के रूप में व्रत के दिन सुनती है.

Tags

Advertisement