अरुण जेटली बोले, बगैर ज्ञान के एक्सपर्ट हैं राहुल गांधी

संसद में ललित मोदी प्रकरण पर बहस के दौरान सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के सवालों का तीखा जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिक्कत ये है कि वो बिना जानकारी के ही एक्सपर्ट हैं.

Advertisement
अरुण जेटली बोले, बगैर ज्ञान के एक्सपर्ट हैं राहुल गांधी

Admin

  • August 12, 2015 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. लगातार संसद की कार्यवाही बाधित होने के बाद बुधवार का दिन विपक्षियों के लिए मुश्किल भरा रहा. यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कांग्रेसी सांसदों को खुलकर जवाब दिया.
 
जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘ललित मोदी के खिलाफ रेड कार्नर या ब्लू कार्नर नोटिस जारी क्यों नहीं किया था. कांग्रेस ने लंदन में बैठे व्यक्ति के लिए डोमेस्टिक एअरपोर्ट पर लाइट ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया जिसका कोई मतलब नहीं था. काले धन के मामले में सारे कदम हमने उठाए, कांग्रेस ने तो कुछ नहीं किया. क्या हम सिर्फ नारों तक मामलों को सीमित रखना चाहते हैं.’  
 
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए जेटली ने कहा कि राहुल के साथ दिक्कत यह है कि वह बिना कुछ जाने ही बहुत बड़े जानकार हैं. जेटली से पहले राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के दिए जवाब पर सवाल किया कि आखिर सुषमा ने भलाई के काम छुपकर क्यों किए. 

Tags

Advertisement