बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां दिनों दिन तेज होती जा रही हैं. यहां महागठबंधन यानी लालू-नीतीश और कांग्रेस के गठजोड़ ने सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया.
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां दिनों दिन तेज होती जा रही हैं. यहां महागठबंधन यानी लालू-नीतीश और कांग्रेस के गठजोड़ ने सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया है.
बिहार ने कांग्रेस को 40 सीटें दी हैं, जबकि लालू और नीतीश सौ-सौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले विशेषज्ञ संभावना जता रहे थे कि लालू और नीतीश के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जमकर सिर फुटौव्वल होगी और गठबंधन भी खतरे में पड़ सकता है. बीजेपी भी यही सोच रहा था.
लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. तीनों दलों के नेताओं ने मीडिया के सामने मुस्कराते हुए सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया. लालू ने इस समय यह भी कह दिया कि वे सब मिलकर बीजेपी को धूल चटाएंगे. सवाल उठता है कि महागठबंधन की ये एकजुटता बीजेपी के लिए कितना बड़ा खतरा है. एनडीए के कैंप में सीटों के बंटवारे और सीएम की कुर्सी को लेकर कई पेंच दिख रहे हैं. ऐसे हालात में एकजुट विरोधियों के सामने मोदी की मुश्किलें कितनी बढ़ने वाली हैं.
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो: