UPCATET Result 2019: UPCATET Result 2019: यूपीसीएटीईटी 2019 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 मई 2019 से 18 मई, 2019 के बीच आयोजित कराया गया था. उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET) 2019 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा
नई दिल्ली. नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलजी उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET) 2019 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upcatet.org पर जल्द जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद UPCATET 2019 में शामिल हुए उम्मीदवार UPCATET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलजी ने UPCATET 16 मई से 18 मई 2019 के बीच आयोजित करवाई थी. यह परीक्षा मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर और बांदा समेत राज्य के 6 शहरों में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
UPCATET 2019 2019 का परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा. उम्मीदवार UPCATET 2019 रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद 3 जून, 2019 से काउंसलिंग शुरू होगी जो कि 17 जून 2019 तक चलेगी. ऑनलाइन काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी. UPCATET के रिजल्ट के आधार पर, छात्रों को काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
कैसे चेक करें UPCATET 2019 का रिजल्ट: How To Check UPCATET 2019 Result
उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET) की परीक्षा उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कृषि, बागवानी, वानिकी जैसे कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित कराई जाती है. इसके स्कोर्स के आधार पर यूजी, पीजी और पीएचडी के कोर्सेज में एडमिशन मिलता है.