Cabinet Minister Allocation Social Media Reaction: अमित शाह को गृह मंत्री बनाएं जानें पर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरफ-तरह के मीम बना कर शेयर कर रहे हैं. अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जानें कि खबर जैसे ही यूजर्स को लगी यूजर्न ने सबसे पहले पत्थरबाजों को निशाने पर लिया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों के मंत्रालयों और विभागों का बंटवारा कर दिया है. अमित शाह को रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह को डिफेंस मिनिस्टर, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय, स्मृति ईरानी को महिला एवं कल्याण मंत्री, नितिन गडकरी को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय का पदभार सौंपा गया है. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 352 सीटें मिली हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर ऐसी चली कि क्षेत्रीय पार्टियों का पूरी तरफ से सफाया हो गया. कैबिनेट विस्तार से पहले ही खबरें चल रहीं थी कि इस बार गृह मंत्री अमित शाह को बनाया जाएगा. कैबिनेट विस्तार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के मीम बनाकर कमेंट कर रहें हैं.
अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जाने पर एक यूजर्स ने लिखा कि इस समय देश में नक्सली, कश्मीर के पत्थरबाजों, गलत तरह से फंड लेने वाले एनजीओ और पाकिस्तान की खैर नहीं. जितनी जल्दी हो सके नक्सली, कश्मीर के पत्थरबाज, टेरर फंडिंग करने वाले और गलत तरह से फंड लेने वाले एनजीओ अंडर ग्राउंड हो जाएं-
Emergency alert for these people
– Stone pelters in Kashmir,
– Illegal Bangladeshi in India– Naxal elements flourishing here
– All NGO's and people who gets fund in a illegal way.KINDLY PACK YOUR BAGS😂
India has got New Sardar Patel as our Home Minister shri @AmitShah ji. pic.twitter.com/gpLoeIgrbA
— Dr. Yashveer Raghav (@iyashveerraghav) May 31, 2019
अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जानें पर रोशन राय नामक यूजर ने लिखा कि लगता है अब अंडर ग्राउंड होना पड़ेगा. यूजर ने अपने ट्विटर पर गैंग ऑफ वासेपुर फिल्म मनोज बाजपेई का मीम शेयर किया.
https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1134364945234051073
अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जानें पर एक यूजर ने ट्विटर पर टुकड़े गैंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अब अच्छे दिन आएंगे.
https://twitter.com/oyeChupHoja/status/1134366922710106112
अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जानें पर राइटिस्ट राम नाम के ट्विटर से यूजर ने ममता बनर्जी को लेकर लिखा कि अब ममता बनर्जी को पता चल जाएगा कि असली पावर क्या होता है.
Didi will now realise power of Amit Shah ( Home Minister ) !!😂😂😂 pic.twitter.com/YtKC9WOs9h
— Raam (@YttriumBarium) May 31, 2019
निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाएं जानें पर एक यूजर ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए हैं कि जिंदगी की खुशहाली के अपना पैसा अपनी पत्नी के पास रखें.
Home Minister is the real boss#Wives#wifelife pic.twitter.com/OKH6ATrRXb
— Muhammad Awais (@AwaisKhanTweets) May 24, 2019
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 58 नेताओं ने गुरुवार यानी 30 मई की शाम मंत्री पद की शपथ ली जिसमें 24 कैबिनेट मिनिस्टर, 9 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में देश-विदेश के गणमान्य नेताओं और अन्य क्षेत्र के दिग्गजों की उपस्थिति में राष्ट्रपति रामाथ कोविंद ने इन नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी.