New BJP President: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नई नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनना तय हो गया है. राष्ट्रपति भवन में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह भी केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेंगे. सरकार में आने के बाद अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं, इस रेस में जेपी नड्डा का नाम सबसे आगे हैं. इसके अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मुरलीधर राव का नाम भी नए बीजेपी अध्यक्ष के लिए चर्चा में आ रहा है.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार में मौजूद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम फाइनल हो गया है. गुजरात के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जीतू वधानी ने ट्वीट कर अमित शाह के नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर बधाई भी दे दी. राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबर पुष्ट हो जाएगी. अमित शाह नरेंद्र मोदी सरकार में आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय पद से इस्तीफा देंगे, इसके बाद पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा इस पर अटकलें तेज हो गई हैं. बीजेपी के नए अध्यक्ष की रेस में जेपी नड्डा का नाम सबसे आगे चल रहा है. साथ ही नितिन गडकरी, मुरलीधर राव और राजनाथ सिंह के नाम के भी बीजेपी अध्यक्ष बनने पर अकटलें लगाई जा रही हैं.
राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश उर्फ जेपी पहली नरेंद्र मोदी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में जेपी नड्डा को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी. उनके नेतृत्व में यूपी में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 80 में 61 सीटें जीतीं. जेपी नड्डा एक कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं और इस साल के अंत में महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है.
जेपी नड्डा के अलावा नितिन गडकरी, मुरलीधर राव और राजनाथ सिंह का नाम भी नए बीजेपी अध्यक्ष के लिए चर्चा में है. राजनाथ सिंह पूर्व में भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं और 2014 में पार्टी की जब पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तब भी राजनाथ ही बीजेपी अध्यक्ष थे. अंदरखाने से खबर है कि राजनाथ सिंह खुद फिर से पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं.
इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव को भी पार्टी अध्यक्ष पद पर बिठाया जा सकता है. मुरलीधर राव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से निकल कर पार्टी में आए हैं. साथ ही उनकी दक्षिण भारत खासकर तेलंगाना राज्य में अच्छी पकड़ है. वहीं नितिन गडकरी का नाम भी इस रेस में शामिल है. गडकरी पूर्व में बीजेपी अध्यक्ष रह चुके हैं और नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री भी रहे हैं. साथ ही नितिन गडकरी का आरएसएस से काफी जुड़ाव है.