जमेशदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार बनीं KBC 9 की पहली करोड़पति

केबीसी-9 को उसका पहला करोड़पति मिल गया है. जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं. वो जमशेदपुर के साकची स्थित न्यू बाराद्वारी में प्रेरणा अपार्टमेंट में रहती हैं. यहां उनके दो फ्लैट हैं.

Advertisement
जमेशदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार बनीं KBC 9 की पहली करोड़पति

Admin

  • October 3, 2017 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
मुंबई: केबीसी-9 को उसका पहला करोड़पति मिल गया है. जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं. वो जमशेदपुर के साकची स्थित न्यू बाराद्वारी में प्रेरणा अपार्टमेंट में रहती हैं. यहां उनके दो फ्लैट हैं. उनकी शादी उम्र में दस साल बड़े शख्स से हुई है. अनामिका ने अपने घर की हर दीवार पर अपनी शादी के फोटो लगा रखे हैं. उन्होंने अपने घर को काफी आकर्षक रूप से सजाया है. घर के एक हिस्से में जानवरों के मास्क भी दिखते हैं, जो उनके नाटक के दौरान बच्चे पहनते हैं.
 
ये मास्क भी अनामिका खुद ही बनवाती हैं. अनामिका के संग केबीसी के सेट पर उनके पति सत्यप्रिय मजूमदार, अनामिका की मां सबिता बासु, बेटा अर्नब और बेटी प्रेरणा मौजूद थे. अनामिका का घर अवार्ड और यादगार फोटो फ्रेम से सजा हुआ है.
 
 
अनामिका रविवार शाम तक जमशेदपुर पहुंचेगी. ऐसे में उनके पति सत्यप्रिय मजूमदार ने बताया कि ‘मुझे ऐसी उम्मीद थी कि वो एक दिन ऐसा कुछ करेगी, जिससे एक अलग पहचान बनेगी.’अनामिका का जन्म जमशेदपुर में ही हुआ है. उनकी शादी 4 अप्रैल 2002 में हुई थी. पति का परिवार कोलकाता के शांति निकेतन में रहता है. अनामिका के सास-ससुर का देहांत हो चुका है. अनामिका के माता पिता उनके साथ में ही रहते हैं. सत्यप्रिय, बिल्डिंग डेवलॅपमेंट प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं.
 

Tags

Advertisement