तीसरी बार पिता बने मुरली विजय, इस क्रिकेटर की प्रेग्नेंट वाइफ से की थी शादी

भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय तीसरी बार पिता बन गए हैं. उन्‍होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी शेयर की. मुरली विजय ने ट्विटर पर जो फोटो शेयर की है, उसमें उनका बड़ा बेटा नन्हे मेहमान को गोद में लिए हुए है. मुरली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'दो रॉकस्‍टार, एक बेटा, दूसरे को दुनिया से परिचित करवा रहा है. अच्छी फीलिंग है.'

Advertisement
तीसरी बार पिता बने मुरली विजय, इस क्रिकेटर की प्रेग्नेंट वाइफ से की थी शादी

Admin

  • October 3, 2017 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय तीसरी बार पिता बन गए हैं. उन्‍होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी शेयर की. मुरली विजय ने ट्विटर पर जो फोटो शेयर की है, उसमें उनका बड़ा बेटा नन्हे मेहमान को गोद में लिए हुए है. मुरली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘दो रॉकस्‍टार, एक बेटा, दूसरे को दुनिया से परिचित करवा रहा है. अच्छी फीलिंग है.’ 33 साल के मुरली विजय ने साल 2012 में निकिता से शादी की थी. बताया जाता है कि शादी के समय निकिता प्रेग्नेंट थीं. दरअसल निकिता टीम इंडिया के एक अन्‍य क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्‍नी हैं. गौरतलब है कि साल 2007 में दिनेश कार्तिक और निकिता ने शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई और उन्होंने आईपीएल-5 के बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया. जिसके बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली.
 
मुरली पहले से ही दो बच्चों के पिता हैं. उनके बड़े बेटे का नाम नीरव और छोटी बेटी का नाम इवा है. ये उनका तीसरा बेटा है. टेस्ट मैचों में मुरली विजय का नाम टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाजों में शुमार है. मुरली विजय पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. दरअसल चोटिल होने की वजह से उन्हें ना चाहते हुए भी क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ रही है.
 
बीते जुलाई मुरली विजय ने चोट के कारण बीसीसीआई से कुछ समय का आराम मांगा था. जिसके बाद उनके बदले भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक चली क्रिकेट सीरीज में शिखर धवन ने एंट्री ली थी. बता दें कि मुरली विजय ने 51 टेस्‍ट, 17 वनडे और 9 टी-20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. नवंबर 2008 में उन्होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में टेस्‍ट खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था.
 
 
विजय 51 टेस्‍ट में 46.30 के प्रभावी औसत से 3408 रन बना चुके हैं, जिसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 167 रहा है. हालांकि वनडे और टी20 मैचों में मुरली विजय ज्यादा कामयाब नहीं रहे हैं. 17 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्‍होंने 21.18 के औसत से 339 रन बनाए हैं. इस दौरान 72 उनका हाई स्कोर रहा. 9 टी20 मैचों में विजय के नाम 169 रन दर्ज हैं और 48 उनका हाई स्‍कोर है.

Tags

Advertisement