Uttarakhand Board 12th Topper Satakshi Tiwari: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सताक्षी तिवारी ने टॉप किया है. सताक्षी तिवारी को 500 में कुल 490 अंक मिले हैं. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस पार कुल 80.13 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
नैनीताल. Uttarakhand Board 12th Topper Satakshi Tiwari: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) 12वीं की परीक्षा में सताक्षी तिवारी ने टॉप किया है. सताक्षी तिवारी को 12वीं में कुल 98% प्रतिशत अंक मिले हैं. सताक्षी तिवारी एसडीएमआई चिन्यालीसौड़ (SDMIC Chinyalisaur) की हैं. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कुल पास प्रतिशत की बात करें तो उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 80.13% प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 2 प्रतिशत अधिक है. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया गया. जो स्टूडेंट्स उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in, www.uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट चे करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से 12वीं परीक्षा 1 मार्च से 25 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. बोर्ड प्रशासन द्वारा लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी के अलावा पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक : Uttarakhand Board UBSE 12th Result 2019 How to Check
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स फेल होते हैं वो घबराएं नहीं, क्योंकि बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल यानी कि सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित करती है. इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं में फेल स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी.
कंपार्टमेंटल परीक्षा के आवेदन की शुल्क और इससे संबंधित अधिक जानकारी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान रखें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए वहीं स्टूडेंट्स आवेदन कर सकेंगे जो दो विषय में फेल होंगे. दो से अधिक विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=GGIWZRhfBnE