अपनी आवाज से पूरी दुनिया को झूमने पर मजबूर करने वाले Rockstar टॉप पैटी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

दुनिया को अपनी आवाज के जादू से झूमने पर मजबूर करने वाले फेमेस संगीतकार टॉम पैटी का सोमवार देर रात निधन हो गया. टॉम पैटो को अपने घर में दिल का दौरा पड़ने के बाद UCLA मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

Advertisement
अपनी आवाज से पूरी दुनिया को झूमने पर मजबूर करने वाले Rockstar टॉप पैटी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Admin

  • October 3, 2017 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : दुनिया को अपनी आवाज के जादू से झूमने पर मजबूर करने वाले फेमेस संगीतकार टॉम पैटी का सोमवार देर रात निधन हो गया. टॉम पैटो को अपने घर में दिल का दौरा पड़ने के बाद UCLA मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. टॉम पैटी ने अमेरिकन गर्ल, डोंट कम अरुंड हेयर नो मोर और I Won’t Back Down जैसे हिट गाने दिए हैं. जिस वक्त टॉप पैटी की मृत्यु हुई उनके आस-पास दोस्त, परिजन और बैंड के सहकर्मी मौजूद थे. इस दुखद समाचार को टॉम पैटी के प्रबंधक टोनी डिमेट्रायड्स ने मीडिया को बताया था.
 
टॉम पैटी का जन्म 20 अक्टूबर 1950 को हुआ, उन्होंने 1980 में ‘Traveling Wilburys’ ग्रुप के सदस्य और सह-संस्थापक भी थे, और उनका शुरुआती बैंड ‘मुडक्रच’ था. टॉम ने ‘हार्टब्रेकर’ बैंड के साथ सोलो कलाकार के रूप में भी कई हिट गानें दिए. टॉम पैटी का संगीत सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी के लोगों को पंसद आता था, उनके गानों को आम तौर पर रॉक एंड रोल, हार्टलैंड रॉक और स्टोनर रॉक भी कहा जाता था.
 
 
2002 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ़ फेम में पैटी को शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने दुनियाभर में 80 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड बेचे थे. 2002 में पैटी को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार भी कहा गया था. रॉक एंड रोल संगीत में टॉम पैटी की दिलचस्पी 10 साल की उम्र से शुरू हुई जब वह पहली बार एल्विस प्रेस्ली से मिले.
 
गौरतलब है कि टॉम पैटी की मौत से पहले ही एक मैगजीन ने उनकी मौत की झूठी खबर छपी जिसे उनकी बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई और सोशल मीडिया पर इतना लंबा पोस्ट लिखकर मैगजीन पर अपनी भड़ास निकाली थी.
 
टॉम पैटी की बेटी के सोशल मीडिया पर लिखने के बाद चैनल ने इस बात के लिए माफी भी मांगी थी. उनकी मृत्यु की खबर को खारिज करते हुए, रॉकस्टार की बेटी ने कहा कि वे एक बुरे समय से गुजर रहे है और मीडिया ने उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी हैं.
 

Tags

Advertisement