Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PM Narendra Modi Swearing Ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं शाहरुख खान, कमल हासन और रजीनकांत जैसे बड़े सितारे

PM Narendra Modi Swearing Ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं शाहरुख खान, कमल हासन और रजीनकांत जैसे बड़े सितारे

PM Narendra Modi Swearing Ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान, कमल हसन और रजीनकांत जैसे बड़े सितारे आज यानी 30 मई को शामिल हो सकते हैं. ये इवेंट राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 8 हजार गेस्ट की लिस्ट बनाई गई है. सभी क्षेत्र से संबंधित फेमस सितारे इस इवेंट में शामिल होंगे.

Advertisement
PM Narendra Modi Swearing Ceremony
  • May 30, 2019 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, कमल हसन और साउथ के फेमस एक्टर रजीनकांत भी शामिल हो सकते हैं. आज यानी 30 मई को पीएम मोदी दूसरी बार पीएम मोदी की शपथ लेंगे. आज शाम 7 बजे पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होगा. लोकसभा इलेक्शन 2019 के पारिणाम घोषित होने के बाद फिल्मी स्टार अजय देवगन, वरुण धवन ने पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर बधाई दी थी. ये शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्पति रामनाथ कोविंद की मौजदगी में पीएम को शपथ दिलाई जाएगी.

इस यादगार इवेंट में सभी फिल्ड के फेमस स्टार शामिल हो सकते हैं. राजनीति से संबंध रखने वाले नेता के अलावा इस इवेंट में कई बॉलीवुड स्टार्स के शामिल होने की पूरी संभवाना जताई जा रही है. इ्स इवेंट में 8 हजार गेस्ट शामिल हो सकते हैं. अगर मोदी के पिछले शपथ ग्रहण की बात की जाए तो जब साल 2014 में पीएम मोदी ने शपथ ली थी तो इस दौरान 3000 गेस्ट शामिल हुए थे. इस साल यानी 2019 के शपथ ग्रहण में कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल है.

https://www.instagram.com/p/Bxz0Z5bltae/

अगर बीते पांच साल की बात करें में पीएम मोदी और फिल्मी सितारों ने एक दूसरे को काफी सपोर्ट किया है. तो इस शपथ इवेंट में फिल्म सितारों के शामिल होने से कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. जानकारी के मुताबिक इस इवेंट में फेमस सितारों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. शाहरुख खान के अलावा फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली कंगना रनौत को भी इस इवेंट का निमंत्रण दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक रजीनकांत ने तो इस इवेंट में शामिल होने के लिए हां कर दी है.

खेल जगत से साइना नेहवाल, विराट कोहली स्टार्स भी इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं. वही अगर बिजनेस के क्षेत्र से बात की जाए तो मुकेश अंबानी से लेकर अनिल अंबानी इस इवेंट में शामिल होंगे.

Uttarakhand Board UBSE 12th Result 2019 Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज 11 बजे होगा जारी, ऐसे करें चेक www.ubse.uk.gov.in

Tags

Advertisement