नई दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार में रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि चेस्ट प्रॉब्लम और उच्च रक्त चाप की वजह से उन्हें एडमिट किया गया है.
बताया जा रहा है कि उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक, मनोज सिन्हा को आज सुबह लगभग दोपहर 12 बजे डॉ नवनीत विग के अंडर में अस्पताल में भर्ती किया गया. मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से लोक सभा सांसद हैं और वर्तमान में रेल राज्यमंत्री हैं. ये तीन बार लोकसभा में गाजीपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
मनोज सिन्हा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्र रहे हैं. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में एम.टेक किया है. वे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं. मनोज सिन्हा भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं.
साल 1989 से 1996 तक वे राष्ट्रीय परिषद के सदस्य थे. 1996, 1999 और 2014 में उन्हें लोकसभा में जीत कर वे संसद में गये. उपस्थिति के उच्च आंकड़ों के साथ वे 13वीं लोक सभा के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सदस्यों में से एक रहे.