2000 और 500 के नोट से बच्ची का बनाया ये गांधी जयंती स्कूल प्रोजेक्ट फोटो वायरल

आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी स्कूल के बच्चे अपने खास अंदाज में गांधी जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हर साल ही लगभग हर स्कूल में गांधी जी की जयंती के मौके पर बच्चों से कुछ प्रोजेक्ट बनवाए जाते हैं.

Advertisement
2000 और 500 के नोट से बच्ची का बनाया ये गांधी जयंती स्कूल प्रोजेक्ट फोटो वायरल

Admin

  • October 2, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी स्कूल के बच्चे अपने खास अंदाज में गांधी जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हर साल ही लगभग हर स्कूल में गांधी जी की जयंती के मौके पर बच्चों से कुछ प्रोजेक्ट बनवाए जाते हैं. 
 
बच्चे अपने-अपने तरीकों से, अपनी खास क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए गांधी जयंती पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं और प्रोजेक्ट बनाते हैं. इस बार गांधी जयंती के मौके पर एक बच्ची की ओर से बनाया गया प्रोजेक्ट सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
 
सोशल मीडिया पर स्कूल प्रोजेक्ट की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. बच्ची का गांधी जयंती पर बनाया गया स्कूल प्रोजेक्ट सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन ये बच्ची कौन है, ये पता नहीं चल पाया है. वायरल तस्वीर में 2000 के 8 नोट और 500 के 8 नोट नजर आ रहे हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची ने 20 हजार रुपए को स्कूल प्रोजेक्ट बनाने में बर्बाद कर दिया.
 
स्कूल प्रोजेक्ट की वायरल फोटो में साफ दिख रहा है कि छोटी बच्ची ने 2000 और 500 के नोट में से गांधी जी की तस्वीरें काट कर एक सफेद चार्ट पेपर पर चिपकाई हैं. साथ ही ऊपर लिखा है ‘2 अक्टूबर, गांधी जयंती’. बगल में ही फटे हुए 2000 और 500 के नोट भी दिखाई दे रहे हैं. सभी नोटों में से गांधी जी की तस्वीरें कटी हुई हैं. 
 
बच्ची का ये स्कूल प्रोजेक्ट उसके पेरेंट्स के लिए मुसीबत का सबब भी बन सकता है, क्योंकि इसके लिए भारतीय मुद्रा को नुकसान पहुंचाया गया है, ऐसे में पेरेंट्स के खिलाफ मामला भी दर्ज हो सकता है. सोशल मीडिया पर ये फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस फोटो को लेकर खूब चटखारे ले रहे हैं.

Tags

Advertisement