उदित नारायण के बेटे के बेसुरे बोल- तेरी चड्डी न उतरवाई तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं
उदित नारायण के बेटे के बेसुरे बोल- तेरी चड्डी न उतरवाई तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं
मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे और टीवी एंकर और गायक आदित्य नारायण का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आदित्य इंडिगो एयरलाइन के एक अधिकारी के साथ बदसलूखी करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में आदित्य इस कर्मचारी को धमकी भी देते हुए नजर आ रहे हैं. आदित्य चोपड़ा का यह वीडियो रायपुर एयरपोर्ट की बताई जा रही है.
October 2, 2017 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे और टीवी एंकर और गायक आदित्य नारायण का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आदित्य इंडिगो एयरलाइन के एक अधिकारी के साथ बदसलूखी करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में आदित्य इस कर्मचारी को धमकी भी देते हुए नजर आ रहे हैं. आदित्य चोपड़ा का यह वीडियो रायपुर एयरपोर्ट की बताई जा रही है.
खबरों की मानें तो आदित्य रायपुर में एक कार्यक्रम खत्म करने के बाद वापस जा रहे थे. तभी रायपुर एयरपोर्ट पर आदित्य की इंडिगो एयरलाइंस के एक कर्मचारी के साथ बहस हो गई. जिसके बाद आदित्य गुस्से में आग बबूला हो गए. वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि आदित्य एयरलाइंस के कर्मचारी पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए दिखा रहे हैं.
आदित्य इस वीडियो कर्मचारी को धमकी देते हुए भी नजर आ रहे हैं. बहस के दौरान आदित्य धमकी देते हुए कह रहे हैं कि तुम कभी ना कभी तो पहुंचोगे ना बॉम्बे, फिर तुझे देख लूंगा’ इतना ही नहीं आदित्य आगे यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर तेरी चड्डी न उतरवाई तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं.
वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि इस बहस के दौरान दूसरे कर्मचारियों ने समझाबुझा कर आदित्य नारायण को शांत कराया. फिर भी वो जाते-जाते धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. खबर के अनुसार इस पूरी बहस के दौरान इंडिगो एयरलाइन अपने स्टैंड पर कायम रहा. इसके अलाव आदित्य नारायण को एयरलाइन अधिकारी से माफी मांगने के बाद ही बोर्डिंग की इजाजत दी गई. बता दें कि आदित्य इनदिनों जी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में होस्ट करते नजर आ रहे हैं.