Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonal Chauhan KL Rahul Dating Affair Rumour: जन्नत फेम सोनल चौहान ने क्रिकेटर केएल राहुल से डेटिंग की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अफेयर की खबर झूठी है

Sonal Chauhan KL Rahul Dating Affair Rumour: जन्नत फेम सोनल चौहान ने क्रिकेटर केएल राहुल से डेटिंग की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अफेयर की खबर झूठी है

Sonal Chauhan KL Rahul Dating Affair Rumour: जन्नत फेम सोनल चौहान ने क्रिकेटर केएल राहुल को डेट करने वाली सभी खबरों को अपवाह बताया है. उन्होंने कहा कि केएल राहुल एक बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं और वह बहुत प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उनके और केएल राहुल बीच कभी भी ऐसा कुछ नहीं हुआ. बता दें कि कल केएल राहुल ने अभ्यास मैच में शतक लगा कर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में धमाकेदार शुरूआत की. वहीं सोनल ने हाल ही में वेब सीरीज स्काईफायर में अहम भूमिका निभाते नजर आई थीं.

Advertisement
Sonal Chauhan KL Rahul Dating Affair Rumour
  • May 29, 2019 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जन्नत में अपनी बेहतरीन भूमिका के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान ने क्रिकेटर केएल राहुल से डेटिंग की सारी बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. पिछले कुछ समय से दोनों की एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आ रही थीं, जिस पर सोनल चौहान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए इसे अफवाह बताया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक इवेंट में सोनल चौहान से उनके और केअल राहुल के रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि केएल राहुल एक बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं और वह बहुत प्रतिभाशाली भी हैं, लेकिन उनके और राहुल के बीच कभी भी ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिससे ये कहा जाए ही वो एक-दूसरे डेट कर रहे हैं.

वहीं अगर आपको याद हो तो इससे पहले भी केएल राहुल हार्दिक पांड्या के साथ पिछले साल कॉफी विद करण 6 के एक एपिसोड में दिखाई दिए थे, जिसके बाद दोनों कुछ सवालों को लेकर विवादों में आ गए थें. क्रिकेटरों की महिलाओं पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर काफी बड़े विवाद में पड़ गए थे. इसके बाद क्रिकेट समिति (सीओए) द्वारा दोनों पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध भी लगा दिया गया था और साथ ही जुर्माना भी लगाया गया था.

https://www.instagram.com/p/BXvJ9qGBWCW/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/ByAS0DiFlO7/

इसके साथ ही दोनों क्रिकेटरों को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. वहीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जो किंग्स इलेवन पंजाब टीम की को-ओनर है ने कहा था कि राहुल महिलाओं के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं. प्रीति जिंटा ने आगे कहा कि राहुल को फॉर्म में वापस देखना उनके और उनके तमाम फैन्स के लिए कितना अच्छा लगेगा. वह बहुत अच्छा लड़का है. जो हुआ वह अतीत था. मुझे उस बात के लिए दुखी हूं जो हो गया उसे बार-बार बीच में लाना अच्छा नहीं है, पुरानी बातों से सिखना चाहिए.

https://www.instagram.com/p/Bx2v3oOgN8F/

https://www.instagram.com/p/Bx89q1ZFfvc/

वहीं अगर केएल राहुल और सोनल चौहान के वर्क फ्रंट की बात करें तो केएल राहुल ने कल के अभ्यास मैच में 99 गेंदों में 108 रन बना कर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में धमाकेदार शुरूआत की है. इसके अलावा सोनल चौहान आखिरी बार वेब सीरीज स्काईफायर में अहम भूमिका निभाते नजर आई थीं.

https://www.instagram.com/p/BxxaynFFZ6t/

https://www.instagram.com/p/Bx1W9n8lnGL/

https://www.instagram.com/p/BxZy4exl1Pd/

Salman Khan Dabangg 3: दबंग 3 में चुलबुल पांडे सलमान खान की मां का रोल प्ले करेंगी डिंपल कपाड़िया, विनोद खन्ना के बाद कौन निभाएगा पिता का किरदार ?

ICC World Cup Most Runs By Batsmen: साल 1975 से 2015 तक के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर सहित इन बल्लेबाजों के बल्ले से निकले हैं सबसे अधिक रन

Tags

Advertisement