नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले शिखर धवन की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है. धवन को रहाणे की जगह टीम में शामिल किया गया है जो कि धवन की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे. चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को भी टीम में शामिल किया है. हालांकि एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर टीम में बने हैं. बता दें कि 38 साल के आशीष नेहरा आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में तीन टी-20 मैच खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 रांची में 7 अक्टूबर को, दूसरा गुवाहाटी में 10 अक्टूबर को, तीसरा 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
अश्विन और जडेजा को नहीं मिली जगह
चयनकर्ताओं ने रवीचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया है. बता दें कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर थे. जबकि जडेजा को शुरू के तीन मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन इन तीन मैच में जडेजा ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की. बता दें कि रविवार को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. इस मैचे के हीरो रहे रोहित शर्मा ने अपना 14वां वनडे शतक भी पूरा किया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल.