एकादशी के दिन चावल न खाने के पीछे ये है बड़ी वजह

एक साल में कुल 24 एकादशी आती हैं लेकिन जिस साल मलमास लगता है उस साल इनकी संख्या 26 हो जाती है. हिन्दू धर्म में एकादशी का बड़ा महत्व है, इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. भगवान विष्णु को एकादशी का दिन बेहद प्रिय है. क्या आप जानते हैं कि इस दिन व्रत रखने के दौरान ऐसी कौन सी चीज जिसका सेवन नहीं करना चाहिए.

Advertisement
एकादशी के दिन चावल न खाने के पीछे ये है बड़ी वजह

Admin

  • October 1, 2017 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : एक साल में कुल 24 एकादशी आती हैं लेकिन जिस साल मलमास लगता है उस साल इनकी संख्या 26 हो जाती है. हिन्दू धर्म में एकादशी का बड़ा महत्व है, इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. भगवान विष्णु को एकादशी का दिन बेहद प्रिय है. क्या आप जानते हैं कि इस दिन व्रत रखने के दौरान ऐसी कौन सी चीज जिसका सेवन नहीं करना चाहिए. 
 
एकादशी व्रत के दिन चावल खाना वर्जित माना जाता है, आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह. शास्त्रों में कहा जाता है कि एकादशी के दिन चावल न खाने की सलाह दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन चावल खाने वाले को जीव की योनि में जन्म ले लेता है. वैज्ञानिक तथ्य के अनुसार चावल में जल की मात्रा अधिक पाई जाती है. इसको खाने से शरीर में जल की मात्रा बढ़ जाती है जिससे मन विचलित और चंचल होता है. 
 
 
दरअसल एकादशी के दिन शरीर में जल की मात्रा जितनी कम रहती है व्रत करने में मन उतना ही साफ होता है. गौरतलब है कि महाभारत में भगवान व्यास ने भीम को निर्जला एकादशी का व्रत करने का सुझाव दिया था.
 
व्रत वाले दिन इन चीजों को खाने से बचें
ऐसा कहा जाता है कि एकादशी के दिन पान का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि पान खाने से मन में दूषित विचार आते हैं. इनको जीव रूप मानते हुए एकादशी को भोजन के रूप में ग्रहण करने से परहेज किया गया है, ताकि सात्विक रूप से विष्णुस्वरुप एकादशी का व्रत संपन्न हो सके.

Tags

Advertisement