रजनीकांत ने कमल हासन से पूछा- कैसे होती है राजनीति तो जवाब मिला- मेरे साथ आओ, मैं सिखाऊंगा

साउथ के दो सुपरस्टार कमल हासन और रजनीकांत पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, रजनीकांत और कमल हासन जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. इस बीच साउथ के ये दो बड़े अभिनेता एकसाथ मंच सांझा करते हुए नजर आए हैं. इतना ही नहीं मंच पर दोनों एक दूसरे से सवाल - जवाब करते हुए भी नजर आए हैं.

Advertisement
रजनीकांत ने कमल हासन से पूछा- कैसे होती है राजनीति तो जवाब मिला- मेरे साथ आओ, मैं सिखाऊंगा

Admin

  • October 1, 2017 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई: साउथ के दो सुपरस्टार कमल हासन और रजनीकांत पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, रजनीकांत और कमल हासन जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. इस बीच साउथ के ये दो बड़े अभिनेता एकसाथ मंच सांझा करते हुए नजर आए हैं. इतना ही नहीं मंच पर दोनों एक दूसरे से सवाल – जवाब करते हुए भी नजर आए हैं.
 
जैसी ही दोनों ने राजनीति में आने के कयास देने शुरू किए वैसे ही देश की सबसे बड़ी पार्टियां इन दिग्गजों को अपनी पार्टी में जोड़ने के लिए हाथ पसारे खड़ी हैं. दरअसल कलम हासन और रजनीकांत चेन्नई के शिवाजी गणेशन मेमोरियल के उद्घाटन में पहंचे थे. इस दौरान मंच पर दोनों आपस में कुछ सवाल-जवाब करते हुए नजर आए.
 
 
दरअसल, चेन्नई में कलम हासन और रजनीकांत शिवाजी गणेशन मेमोरियल के उद्घाटन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सुपरस्टार रजनीकांत ने जब मंच से कमल हासन से पूछा कि राजनीति में कैसे सफल हो सकते हैं, तो उन्हें जवाब मिला- ‘मेरे साथ आओ, मैं तुम्हें बताऊंगा.’
 
रजनीकांत ने आगे यह भी कहा कि अगर किसी को राजनीति में सफल होना है तो सिर्फ नाम और पैसा ही काफी नहीं है. बता दें कि इससे पहले कमल हासन ने राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कहा था कि अगर रजनीकांत राजनीति में आते हैं तो मैं उनके साथ हाथ मिलाऊंगा. 
 
वहीं एक्टर कमल हासन के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. इतना ही नहीं पिछले दिनों कमल हासन ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इससे पहले कमल हासन ने यह भी कहा था कि वह देश सेवा करते हुए मरने के लिए तैयार हैं.
 

Tags

Advertisement